File photo
File photo

    Loading

    मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की पसली की मांसपेशियों में ‘‘मामूली खिंचाव” है और वह सुनिश्चित नहीं हैं कि वह सिडनी में पांच जनवरी से शुरू हो रहे चौथे एशेज टेस्ट तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे या नहीं। 

    इंग्लैंड (England) के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में तीन विकेट (Ashes Series 2021) लेने वाले हेज़लवुड चोट के कारण एडीलेड और मेलबर्न में दूसरे और तीसरे मैच में नहीं खेल पाये। इस 30 वर्षीय गेंदबाज ने कहा कि वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन से नेट्स पर गेंदबाजी करने की योजना बना रहे हैं। 

    हेजलवुड ने एसईएन रेडियो से कहा, ‘‘मैं अभी उसमें (चौथे टेस्ट) खेलने को लेकर सुनिश्चित नहीं हूं। हम इस सप्ताह प्रगति पर गौर करेंगे। मैं संभवत: (तीसरे टेस्ट मैच के) तीसरे दिन से गेंदबाजी शुरू कर दूंगा और उसके बाद देखते हैं कि क्या होता है।” उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पिछले 10-12 दिन से गेंदबाजी नहीं की है और देखना होगा कि तीसरे दिन के बाद स्थिति कैसी रहती है।” (एजेंसी)