
विनय कुमार
नई दिल्लीः इंग्लैंड ने बीते बुधवार, 13 सितंबर की देर रात न्यूज़ीलैंड को 4 मैचों की वनडे सीरीज के Kennington Oval, London के मैदान में खेले गए तीसरे मैच ENG vs NZ 3rd ODI Match, 2023 में हरा दिया और सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। अब इस सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला 15 सितंबर को होगा। अगले मैच की जीत न्यूजीलैंड को सीरीज में हार से बचा सकती है। तब, जब वह इंग्लैंड को हरा दे। वहीं, अगर न्यूजीलैंड हार गया, तो इंग्लैंड इस सीरीज को 3-1 से जीत जाएगा।
बुधवार की शाम 5 बजे आरंभ हुए तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी ली। मैच देर रात तक चला। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 48.1 ओवर में 10 विकेट पर 368 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 369 रनों का टारगेट दिया। (England vs New Zealand, New Zealand tour of England, 2023)
इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने ताबड़तोड बल्लेबाज़ी करते हुए 124 गेंदों में 15 चौके और 9 छक्कों की मदद से 182 रन बनाए। उनके बाद सबसे ज्यादा रन डेविड मलान (Dawid Malan) ने बनाए। उन्होंने 95 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 96 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने लिए। उन्होंने 9.1 ओवर में 51 रन देकर इंग्लैंड के 5 विकेट चटकाए।
वहीं, जीत के लिए 369 रनों के पहाड़ पर चढ़ाई कर अपना झंडा फहराने मैदान में उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम टारगेट चेज़ करते हुए 11 ओवर शेष रहते 39 ओवर में ही 187 रन के स्कोर पर ढेर हो गई और उसे हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने सबसे ज्यादा 76 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 72 रनों की पारी खेली। और टीम का कोई भी बल्लेबाज़ 30 रन के निजी स्कोर को छू नहीं सका।
इस मैच में 182 रनों की लाजवाब पारी खेलने वाले इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को Player of The Match से नवाजा गया।
इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच 4 मैचों की वनडे सीरीज ENG vs NZ ODI Series, 2023 का चौथा और अंतिम मैच 15 सितंबर, शुक्रवार को लंदन के लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे आरंभ होगा।
गौरतलब है कि ENG vs NZ ODI Series, 2023 का पहला मैच 8 सितंबर को सोफिया गार्डेंस, कार्डिफ (ENG vs NZ 1st ODI 2023 Sophia Gardens, Cardiff) के मैदान में खेला गया था। जिसमें न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज़ की थी। उसके बाद ENG vs NZ 2nd ODI Match, The Rose Bowl, Southampton में इंग्लैंड ने 79 रनों से न्यूजीलैंड को हराया था। फिर, 13 सितंबर को सीरीज के तीसरे मैच में एक बार फिर न्यूजीलैंड को हराया। इस मैच में इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 181 रनों के बड़े भारी अंतर से जीत हासिल की और सीरीज में 2-1 से बढ़त ले ली।
इस प्लेइंग इलेवन को लेकर मैदान पर उतरी थी दोनों देशों की टीमें-
England की Playing-XI
Jonny Bairstow, Dawid Malan, Joe Root, Ben Stokes, Jos Buttler (Captain & Wicket-keeper), Moeen Ali, Liam Livingstone, Sam Curran, Chris Woakes, Gus Atkinson, Reece Topley.
New Zealand की Playing-XI
BOLD Will Young, Devon Conway, Henry Nicholls, Daryl Mitchell, Tom Latham (Captain & Wicket-keeper), Glenn Phillips, Rachin Ravindra, Kyle Jamieson, Lockie Ferguson, Ben Lister, Trent Boult.