रिकार्ड्स के नए बादशाह बने जो रूट, इस मामले में सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ निकले आगे

    Loading

    नई दिल्ली: इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) का कमाल जारी है। वह न्यूज़ीलैंड (ENG vs NZ Test Series)  के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में नज़र आ रह हैं। पिछले करीब दो साल से जो रूट (Joe Root) अपनी दमदार बल्लेबाजी से हर दिन नया रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं। 

    ऐसे में जो रूट ने अब एक और रिकॉर्ड (Joe Root Records) अपने नाम कर लिया है। जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में 13वें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस मामले में जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10,000 रन बनाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को भी पछाड़ दिया है।

    न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में ही जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए थे। अब दो मैचों में दो शतक जड़कर उन्होंने यूनिस खान और सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ आगे निकल गए हैं। सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में 10,122 रन बनाए थे। वहीँ रूट 10,191 रन के साथ अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि यूनिस खान 10,099 रन के साथ लिस्ट में 15वें पायदान पर बैठे हैं। 

    ज्ञात हो कि, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 15,921 रन बनाए हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग हैं, जिनके नाम 13,378 रन है। तीसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस हैं,। उन्होंने 13,289 रन बनाए। 

    जो रूट इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उनके इस फॉर्म को देखने से लग रहा है कि, वह इस लिस्ट में आगे बढ़ते ही जाएंगे। जो रूट से आगे अब स्टीव वॉ का रिकॉर्ड है, जिन्होंने 10,927 रन बनाए हैं। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि, वह जल्द ही एलेन बॉर्डर का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे, जिन्होंने 11,174 रन बनाए हैं।