former cricketer sunil-gavaskar-on-virat-kohli-if-i-get-20-minutes-with-him-will-actually-want-to-help-him

    Loading

    नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) फ़िलहाल अच्छे फॉर्म में नज़र नहीं आ रहे हैं। जिस वजह से उन्हें कई लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच ‘लिटिल मास्टर’ के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का कहना है कि, वह सिर्फ 20 मिनट नेट पर बिताने के बाद विराट कोहली की फॉर्म में वापसी करा सकते हैं।

    विराट कोहली  (Virat Kohli) ने साल 2019 के बाद से एक भी शतकीय पारी नहीं खेली। जिस वजह से क्रिकेट जगत के कई दिग्गज लोगों ने उन्हें ब्रेक लेने की सलाह दी है। वहीं, भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने विराट कोहली पर निशाना साधते हुए कहा था कि, ‘अगर रन नहीं बन रहे हैं तो विराट कोहली को टीम से बाहर कर देना चाहिए।’ हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा, विराट का समर्थन कर रहे हैं। 

    हाल ही में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘उन्हें विराट के लिए कुछ इनपुट मिले हैं, जो आधुनिक क्रिकेटर के रन मशीन को एक बार फिर पटरी पर लौटने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा, ‘अगर मेरे पास उनके साथ लगभग 20 मिनट दिया जाए तो मैं उन्हें वह बातें बता पाता जो उन्हें फॉर्म में वापसी करा सकती हैं। मैं उनकी ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंदों पर आउट होने की समस्या को पूरी तरह खत्म कर सकता हूं।’

    सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि, ‘एक सलामी बल्लेबाज होने के नाते उस लाइन से परेशान होने के कारण कुछ चीजें हैं जो आप कोशिश करते हैं। अगर मुझे उनके साथ 20 मिनट मिले तो मैं उन्हें बता सकूंगा। फॉर्म अच्छी नहीं होती है तो हर बल्लेबाज इस लाइन पर गिरने वाली गेंदों पर रन बनाना चाहता है। समस्या यहीं से शुरू होती है।’

    लिटिल मास्टर ने विराट की फॉर्म को लेकर कहा- ‘मुझे लगता है कि हमें बस इंतजार करना होगा और देखना होगा कि वह कब फॉर्म में वापसी करते हैं। भारत के लिए उनका रिकॉर्ड देखें, 70 अंतरराष्ट्रीय शतक। मेरा मतलब है कि उन्होंने खेल के सभी प्रारूपों में सभी परिस्थितियों में रन बनाए हैं।’