former Indian all-rounder irfan-pathan-praises-babar-azam-for-supporting-virat-kohli

    Loading

    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) फ़िलहाल कई लोगों के निशाने पर हैं। अपने ख़राब फॉर्म के चलते उन्हें कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने विराट का साथ दिया है। उन्होंने विराट के सपोर्ट में एक ट्वीट किया है। बाबर अब अपने इस ट्वीट के कारण चर्चा में हैं। 

    विराट कोहली (Virat Kohli) के सपोर्ट में ट्वीट करने के बाद बाबर आजम की खूब तारीफ हो रही है। अब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी बाबर आजम के ट्वीट से खुश होकर उन्हें पॉजिटिव रिप्लाई दिया है।

    इरफान पठान (Irfan Pathan) ने विराट कोहली को लेकर बाबर आजम के किए गए ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘लेकिन आपको इसके लिए याद किया जाएगा।’

    इससे पहले भी बाबर आजम ने विराट कोहली के सपोर्ट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी अपनी बात रखी थी। बाबर ने कहा था, ‘एक खिलाड़ी के रूप में मुझे पता है कि आप इस तरह के दौर से गुजर सकते हैं। मैं यह भी जानता हूं कि एक खिलाड़ी ऐसे समय में किस दौर से गुजरता है।’

    बाबर ने आगे कहा था, ‘ऐसे समय में आपको सहारे की जरूरत होती है। मैंने सिर्फ यह सोचकर ट्वीट किया कि यह बस कुछ सपोर्ट देगा। वह बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। वह काफी क्रिकेट खेल रहा है और उन्हें पता है कि इन परिस्थितियों से कैसे बाहर निकलना है। इसमें समय लगता है, अगर आप खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं तो यह वास्तव में अच्छा होगा।’