former Indian cricketer virender-sehwag-on-virat-kohli-100th-century-and-permanent-opener-kohli-in-team-india

    Loading

    नयी दिल्ली: भारतीय टीम पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022)में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए अपने करियर की 71वीं सेंचुरी लगाई। विराट कोहली ने साल 2019 के बाद एशिया कप के आखिरी मैच में यह कारनामा कर दिखाया है। भारतीय फैंस बड़ी बेसब्री से विराट की सेंचुरी का इंतजार कर रहे थे। विराट के इस शतक के बाद पूर्व भारतीय कप्तान वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने एक बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि, वह कोहली का 100वां शतक भी जल्द ही देखना चाहते हैं।

    विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक के बारे में बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा, ‘मैं ही नहीं, बल्कि उनके पूरे फैंस खुश हैं। वह तो भंगड़ा कर रहे होंगे। इतने दिन से दुआ कर रहे थे कि शतक जल्दी आए। अब यह सिलसिला शुरू हो गया। शायद यह 100 (शतक) पर जाकर रुके। बीच में नहीं रुकना चाहिए। अब 71 के बाद सीधे 100वें शतक पर ही पड़ाव रुकना चाहिए। फिर आगे देखेंगे कि अगला 101वां शतक कब बनेगा?’

    आगे सहवाग (Virender Sehwag) ने कोहली की ओपनिंग में बल्लेबाजी करने पर अपनी राय बताई। सहवाग ने कहा, ‘नहीं, इस तरह के तर्क से तो राहुल द्रविड़ भी अपने समय में ओपनर हो सकते थे। सचिन तेंदुलकर भी टेस्ट में ओपनिंग कर सकते थे। बतौर ओपनर उन्होंने कुछ बड़ी पारियां जरूर खेली हैं। द्रविड़ ने तो शायद 160-170 रन भी बनाए थे। हमने एक टेस्ट मैच में ओपनिंग विकेट के लिए 400 रनों की पार्टनरशिप भी की थी।’

    मालूम हो कि, कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रनों की पारी खेलकर लाखों लोगों दिल खुश कर दिया। विराट कोहली ने एशिया कप से विदाई लेते हुए अपने फैंस को खुश कर दिया।