former Indian cricketer virender-sehwag-trolled-pakistan-tv-host-zaid-hamid-who-says-ashish-nehra-a-javelin-thrower

    Loading

    नयी दिल्ली: भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Former Indian Cricketer Virender Sehwag) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने ट्वीट के जरिए कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देते है। इसी बीच वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने एक पाकिस्तानी टीवी होस्ट (Pakistan TV Host) को जमकर ट्रोल किया है। पाकिस्तान के एक टीवी होस्ट ज़ैद हामिद (Zaid Hamid) ने कुछ दिनों पहले अपने एथलीट अरशद नदीम की बढ़ाई करते हुए एक ट्वीट किया था।

    इस ट्वीट में टीवी होस्ट ने नीरज चोपड़ा की जगह भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को भाला फेंक खिलाड़ी बताया था और अरशद से उनकी तुलना की थी। इस ट्वीट के बाद हर कोई जैद हामिद को काफी ट्रोल कर रहा था। वहीं, भारत ने भी उनके ट्विटर अकाउंट पर सस्पेंड कर दिया गया है।

    बर्मिंघम में खेले गए 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 90 मीटर के पार भाला फेंककर पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता था। इसी जीत पर हामिद ने ट्वीट करते हुए लिखा था ‘और जो बात इस जीत को और भी मधुर बनाती है वह यह है कि इस पाकिस्तानी एथलीट ने भारतीय भाला फेंक के हीरो आशीष नेहरा को तबाह कर दिया है… पिछले मुकाबले में आशीष ने अरशद नदीम को हराया था… कितना प्यारा बदला लिया…’

    ज़ैद हामिद के इस ट्वीट के बाद भारतीय फैंस उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। इसी बीच वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘चाचा, आशीष नेहरा अभी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुनाव की तैयारी कर रहे हैं।’