Full schedule of IND vs SA ODI Series, will be telecast live on these channels, know full news

यह मैच 2 बजे (IST) आरंभ होगा।

    Loading

    -विनय कुमार

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच (India vs South Africa Live) 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बुधवार, 19 जनवरी को साउथ अफ्रीका के पार्ल (Paarl ODI IND vs SA, 2022) में खेला जाएगा। यह मैच 2 बजे (IST) आरंभ होगा। इस सीरीज का दूसरा मैच 21 जनवरी को पार्ल में और तीसरा मैच 23 जनवरी, रविवार को केपटाउन (Cape Town IND vs SA ODI, 2022) में खेला जाएगा।

    इस वनडे सीरीज का लाइव टेलीकास्ट ‘Star Sports Network’ पर किया जाएगा। और OTT पर  लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर होगी। 

    IND vs SA ODI Series, 2022 शेड्यूल

    * 19 जनवरी 2022: पहला मैच, बोलैंड पार्क, पार्ल (Boland Park Stadium, Paarl) दोपहर 2 बजे (IST) से

    * 21 जनवरी 2022: दूसरा मैच, बोलैंड पार्क, पार्ल (Boland Park Stadium, Paarl) दोपहर 2 बजे (IST) से

    * 23 जनवरी 2022: तीसरा मैच,  न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (New Lands Cricket Ground), दोपहर 2 बजे (IST) से

    टीम इंडिया (Indian ODI Team)

    केएल राहुल (KL Rahul Captain), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Vice Captain), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली (Virat Kohli), सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur), मोहम्मद सिराज।

    टीम साउथ अफ्रीका (South Africa ODI Team)

    टेम्बा बावुमा (Temba Wabuma Captain), जुबैर हमजा, जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम (Aiden Markram), डेविड मिलर, रासी वैन डेर डूसन, मार्को जेनसेन, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock Wicket-keeper), काइल वेरेने, केशव महाराज, सिसांडा मगला, लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi), कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada), तबरेज़ शम्सी।