भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल, जानें कब और कहा खेला जाएगा पहला मैच

    Loading

    भारत और इंग्लैंड (India Vs England) के बीच टेस्ट मैच और टी-20 सीरीज (T-20 Series) होने बाद अब वनडे सीरीज खेला जाना है। यह मैच भी क्रिकेट प्रेमियों को लिए बेहद अहम होगा। यह वनडे सीरीज (India Vs England One Day Series) 23 मार्च (23 March) शुरू होगा। इस सीरीज में 3 मैच खेले जाएंगे। वहीं यह सभी मैच डे-नाइट (Day-Night Match) होंगे। साथ ही भारतीय टीम (Indian Team) ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। हांलाकि, इंग्लैंड ने अभी तक अपने खिलाड़ियों के नाम का ऐलान नहीं किया है।  

    महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों (Corona Case In Maharashtra) को देखते हुए वनडे सीरीज को खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। यानी दर्शक मैच को केवल लाइव स्ट्रीमिंग से ही देख सकते हैं। वनडे सीरीज के सभी मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेले जाएंगे। वहीं यह मैच दोपहर 01:30 बजे से शुरू होंगे। 

    वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- 
    विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा।

    मैच के तारीख-

    • पहला वनडे- 23 मार्च (पुणे)
    • दूसरा वनडे- 26 मार्च (पुणे)
    • तीसरा वनडे- 28 मार्च (पुणे) 

    बता दें कि, इंग्लैंड के साथ खेले गए टेस्ट मैच और टी-20 सीरीज में भारत ने शानदार जीत हासिल की है। भारत की शानदार पारी ने इंग्लैंड के खिलाडियों को धुल चटा दिया, साथ ही कई दमदार रिकार्ड्स भी बनाए हैं। इन सबके अलावा भारतीय कप्तान को टी-20 सीरीज में मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।