Gautam Gambhir
File Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    पिछले रविवार, 4 सितंबर को टीम इंडिया अपने सुपर फोर के पहले मैच में पाकिस्तान से (IND vs PAK Asia Cup 2022 Super-4 Matches) बड़े ही रोमांचक मुकाबले में हार गई। इस मैच को पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीता। आज मंगलवार, 6 सितंबर की शाम साढ़े सात बजे सुपर फोर दौर में भारत अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SRL Asia Cup -2022 Super -4 Match) खेलेगा। एशिया कप में आगे के सफ़र के लिए भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने प्लेइंग इलेवन में एक खास खिलाड़ी को शामिल करने और एक को आराम देने की बात कही है।

    आज भारत को हर हाल में जीतना होगा, तभी फाइनल मुकाबले के लिए आगे का सफ़र होने की संभावना बनी रहेगी। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम मैनेजमेंट के सामने अपनी राय रखी है कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जगह प्लेइंग इलेवन में आवेश खान को लिया जाना चाहिए।

    साथ ही, टीम के भविष्य के मद्देनजर युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को ज्यादा से ज्यादा खेलने का मौका देना चाहिए। आपको याद दिला दें कि रवि बिश्नोई इस टूर्नामेंट में अब तक केवल एक मैच में ही उतारे गए हैं। Star Sports के एक विशेष प्रोग्राम में गौतम गंभीर ने कहा, “आवेश खान (Awesh Khan) को युजवेंद्र चहल की जगह टीम में लिया जाना चाहिए। और, रवि बिश्नोई ने इस टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला है।” 

    उन्होंने कहा कि रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को लगातार मौके देना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया था। वहीं, युजवेंद्र चहल इस मुकाबले में बढ़िया बोलिंग नहीं कर पाए। गौरतलब है कि ravir बिश्नोई ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर की बोलिंग में 26 रन देकर पाकिस्तान के कप्तान और T20I Cricket में करीब 3 साल से नंबर वन पर मौजूद धाकड़ बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) को पवेलियन का रास्ता नपवाया था।