
नई दिल्लीः एशिया कप (Asia Cup 2023) अपने अगले चरण में पहुंच चूका है और सुपर 4 (Super 4) पहला मुकाबला कल लाहौर में खेला गया। यह मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुआ, मैच में पाकिस्तान ने बाजी मारी। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का भारत के खिलाफ 2 सितंबर को मुकाबला हुआ था। मुकाबले से पहले दोनों देशों के खिलाड़ियों में काफी भाईचारा देखने मिला। खिलाड़ियों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसमें प्रतिद्वंदी टीमों के बिच दोस्ताना माहौल देखने मिला था। इस पर भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
गौतम गंभीर ने कहा कि, मैच के दौरान केवल खेल पर ध्यान देना चाहिए और उतने समय के लिए मैदान से दोस्ती बाहर रखनी चाहिए। गंभीर द्वारा कही गई इस कड़ी बात ने सबकी नज़रे उनकी ओर खींच ली है। गंभीर ने इस मुद्दे पर आगे कहा कि, जब आप अपने देश के लिए खेल रहे होते है, तब प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों से हंसी-मजाक नहीं किया करते। कुछ समय पहले ऐसा होते हुए अपने नहीं देखा होगा। विपक्ष टीम के खिलाड़ियों के आंखो में आक्रामकता दिखनी चाहिए।गौतम ने आगे कहा, खेल के बाद आप जितनी चाहे उतनी दोस्ती रखें लेकिन खेल के दौरान प्रतिनिधित्व बरकरार रखना चाहिए। इस बात को आप ध्यान में रखें।
गंभीर के बयान पर अफरीदी का जवाब
गौतम गंभीर द्वारा कही गई इस बात पर पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने जवाब देते हुए कहा की, मेरी इस विषय पर अलग राय है। हम क्रिकेटर और एंबेसडर दोनों है। हमारे कई फैंस है और हमें उन सब में प्यार और सम्मान का सन्देश पंहुचाना चाहिए। हां, हमें मैदान में जरूर आक्रामक होना चाहिए लेकिन खेल के बाहर भी हमारा एक जीवन है।
आपको बता दें, भारत-पाक का फिर एक बार 10 सितंबर को आमना-सामना होने जा रहा है। इस से पहले 2 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान का मैच बारिश के वजह से रद्द करना पड़ा था और दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट दिया गया।