Gautam Gambhir made a big disclosure regarding the 2010 Asia Cup, the statement is going viral, read the full news

Loading

नई दिल्लीः एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज हो चूका है। 2 सितंबर में भारत-पाक (IND vs PAK) मैच हुआ था। इस मैच का बारिश के वजह से कोई नतीजा नहीं निकला। दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट्स दिया गया और 10 सितंबर भारत-पाक के बीच फिर जंग छिड़ने की आशंका जताई जा रही है। दरअसल, 2 सितंबर को हुए मैच के दौरान भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कमेंट्री की थी। इस कमेंट्री में गौतम ने कई खुलासे किए। 

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एशिया कप 2010 (Asia Cup 2010) में हुए कुछ बातों का खुलासा किया। गौतम द्वाराकिए गए खुलासे वायरल हो गए है और फैन्स के बीच सुर्खियां बन गई है।  गौतम ने बताया कि कैसे एशिया कप 2010 में दांबुला में हुआ भारत पाकिस्तानी मैच भारत ने अपने नाम किया।  उन्होंने कहा कि,  “वह मैच मैंने और धोनी ने  नहीं बल्कि हरभजन सिंह ने जीता था।”

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर आगे खुलासा करते हुए कहा कि, ” भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था उस मैच को मैंने और धोनी  (MS Dhoni) ने नहीं बल्कि हरभजन सिंह ने जीताया था।  बेशक मेरी और धोनी के बीच पार्टनरशिप हुई थी लेकिन, मेरा मानना है कि जो आखिरी रन बनाता है वही मैच जीताता है। उस मैच में परिस्थिति अच्छी नहीं थी। पाकिस्तान के लिए शोएब अख्तर, अब्दुल रजाक, सईद अजमल जैसे खिलाड़ी थे।”

गौतम की कही बातें अब सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही है। फैंस लगातार सोशल मीडिया पर गौतम के बयान पर बात कर रहे है। 2010 में खेले गए मुकाबले में  भारत ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया था। भारत ने 49.5 ओवर में 7 विकेट खोकर 271 रन बनाए थे और मैच में जीत हासिल की थी।