MI vs GT

    Loading

    -विनय कुमार

    IPL 2022 के ताज़ा सीज़न की 51वीं भिड़ंत में आज, शुक्रवार, 6 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच (GT vs MI IPL 2022) मुक़ाबला होगा। यह मैच मुंबई ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे आरंभ होगा।IPL 2022 के ताज़ा सीज़न में ग्रुप स्टेज के कुल 15 मैच यहां खेले जाने हैं, जिसमें से 12 मैच इस मैदान पर खेले जा चुके हैं। आइए एक नज़र डालते हैं अब तक के मुकाबलों में इस पिच का मिजाज़। और जानें, कौन बन सकता है आज मैच का बाज़ीगर।

    Braborne Stadium, All 15 Matches

    1. DC vs MI, 27 मार्च

    MI ने बनाए : 177/5

    DC ने 18.2 ओवरों में टारगेट हासिल किया।

     4 विकेट से DC की जीत।

    कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) बने Player of The Match, 3/18 (4 ओवर)।

    टारगेट चेज़ करने वाली टीम की जीत।

    2. LSG vs CSK, 31 मार्च

    LSG ने टॉस जीतकर बोलिंग चुनी।

    CSK ने LSG को 211 का लक्ष्य दिया।

    LSG ने 3 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से मैच जीता।  

    प्लेयर ऑफ द मैच – एविन लुइस 55 रन 23 गेंदों पर

    3. CSK vs PBKS, 3 अप्रैल

    CSK ने टॉस जीता, पहले बोलिंग ली।

    PBKS ने CSK को 181 रनों का लक्ष्य दिया।

     CSK 126 रन पर ऑल-आउट।

    PBKS ने 54 रनों से मैच जीता।

    Player of The Match रहे लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingston) ने 32 गेंदों में 60 रन बनाए और 25 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए।

    4. PBKS vs GT, 8 अप्रैल

    GT ने टॉस जीतकर बोलिंग चुनी।

    PBKS ने पहले बैटिंग करते हुए 189/9 रन बनाए।

    GTने आखिरी गेंद पर 6 विकेट से मैच जीत लिया।

    शुभमन गिल रहे Player of The Match, 59 गेंदों पर 96 रन बनाए।

    दिलचस्प मोमेंट: अंतिम 2 गेंदों में जीत के लिए 12 रन बनाने थे, GT के राहुल तेवतिया ने 2 छक्के ठोके और रोमांचक मुकाबले को जीत लिया।

    5. KKR vs DC, 10 अप्रैल

    KKR ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी ली।

    DC पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 215/5

    चेज़ करते हुए KKR 171 पर ऑल आउट।

    DC ने 44 रनों से मैच जीत लिया।

    Player of The Match रहे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

    6. SRH vs KKR, 15 अप्रैल

    SRH ने टॉस जीता और पहले बोलिंग ली।

    KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 175/8

    SRH ने चेज़ करते हु 17.3 ओवर में बनाए 176/3

    SRH ने 7 विकेट से जीता मैच।

    7. MI vs LSG, 16 अप्रैल

    MI ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग ली।

    LSG ने पहले बैटिंग करते हुए बनाए 199/4

    MI चेज़ ने करते हुए बनाए 181/9

    LSG ने 18 रनों से मैच जीत लिया।

    Player of The Match रहे केएल राहुल (KL Rahul Captain LSG), 60 गेंदों में 103 रन नॉट आउट

    8. RR vs KKR, 18 अप्रैल

    KKR ने टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी।

    RR ने 217 रन बनाए।

    KKR चेज़ करते हुए 210 रन ही बना पाई।

    RR ने मैच 7 रनों से जीता।

    Change Venue, DC vs PBKS, 20 अप्रैल

    यह मैच MCA Stadium, Pune में खेला जाना था, जो ब्रेबोर्न स्टेडियम शिफ्ट किया गया

    टॉस जीतकर DC ने पहले गेंदबाजी चुनी।

    पहले बैटिंग करते हुए PBKS 115 रन पर सिमट गई।

    DC ने 10.3 ओवर में ही 119/1 बना लिए।

    DC ने 9 विकेट से मैच जीता।

    Player of The Match रहे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

    9. RCB vs SRH, 23 अप्रैल

    SRH ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी ली।

    RCB पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 68 रन पर ऑल-आउट।

    SRH ने बनाए 72/1

    SRH ने 9 विकेट से मैच जीत लिया।

    Player of The Match रहे मार्को यानसेन ,(Marco Jansen), 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

    10. GT vs RCB, 30 अप्रैल

    RCB ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी।

    RCB ने पहले बैटिंग करते हुए बनाए 170/6

    GT ने 3 गेंदें शेष रहते फतह हासिल की।

    GT 6 विकेट से जीती।

    Player of The Match रहे राहुल तेवतिया (Rahul Tewatiya), 25 गेंदों में बनाए नाबाद 43 रन।

    11. DC vs SRH, 5 मई

    SRH ने टॉस जीत बोलिंग चुनी।

    DC ने पहले बैटिंग करते हुए बनाए 207/8

    चेज़ करते हुए SRH ने बनाए 186/8

    DC ने 21 रनों से मैच जीत लिया।

    Player of The Match रहे डेविड वार्नर (David Warner), 58 गेंदों में बनाए 92 रन और नॉट आउट।

    12. GT vs MI, 6 मई

    13. RCB vs PBKS, 13 मई

    14. LSG vs RR, 15 मई

    15. RR vs CSK, 20 मई

    दोनों टीमों की संभावित Playing-XI

    गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)

    शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (Wicket-keeper Batter)), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Captain Gujarat Titans), डेविड मिलर (David Miller), राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph), मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson), प्रदीप सांगवान/यश दयाल।

    मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

    रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain Mumbai Indians), ईशान किशन (Ishan Kishan Wicket-keeper-Batter), टिम डेविड (Tim Dawid), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), तिलक वर्मा (Tilak Varma), कायरन पोलार्ड (Kieron Polard), ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स (Daniel Sams), कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ (Riley Meredith), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)।