10 बॉल में हाफ सेंचुरी ठोकने वाला बिका सिर्फ़ 20 लाख रुपए में, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ ने खरीदा इस विस्फोटक पंजाबी मुंडे को

    Loading

    -विनय कुमार

    कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL Mega Auction-2022 2022 में एक ऐसे बल्लेबाज को खरीदा, जिसने 10 बॉल में 50 रन मार चुका है। उस धुआंधार बल्लेबाज का नाम है रमेश कुमार (Ramesh Kumar), जिन्हें ‘Kolkata Knight Riders’ ने 20 लाख रुपए की बेस प्राइस में खरीदा है। हां, ये बात जरूर है कि कल तक देश और दुनिया में शायद कोई इतना नहीं जानता था। पर, अब उनके लिए आसमान में उड़ान भरने का मौका मिल गया है।

    गौरतलब है कि मेगा नीलामी के दूसरे दिन, 13 फरवरी को ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ ने  अंतिम चरण में रमेश कुमार (Ramesh Kumar) को खरीदा। रमेश कुमार लेफ़्ट आर्म बैटर हैं और बाएं हाथ से स्पिन बोलिंग भी करते हैं। यानी, एक युवा ऑल राउंडर हैं। पंजाब के मानसा के ताल्लुक रखने  वाले 23 साल के रमेश कुमार को उनके इलाके में ‘नरेन जलालाबादिया’ के नाम से पुकारा जाता है।  आपको बता दें कि, मेगा नीलामी के दूसरे दिन उनका नाम आते ही सोशल मीडिया में उनका एक वीडियो शेयर हुआ।

    उस वीडियो में टेनिस बॉल मैच चल रहा है। जिसमें नरेश कुमार (Naresh Kumar) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस मुकाबले में उन्होंने 10 गेंदों में 50 रन ठोक दिए। हालांकि, यह वीडियो 19 जुलाई 2021 को यूट्यूब पर अपलोड की गई थी। पर, रमेश कुमार का नाम IPL Mega Auction-2022 आते ही उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया। वायरल हो गया। इस यूट्यूब चैनल का नाम है Punjab Sports Live.

    खबरों के मुताबिक, बाएं हाथ के बोलर और बल्लेबाज़ रमेश कुमार ने ‘Kolkata Knight Riders’ (KKR) को कई ट्रायल दिए थे। उनकी लंबे-लंबे शॉट्स लगाने की काबिलियत से टीम के लोग आकर्षित थे। और, इसका परिणाम सामने है। अब वे KKR के स्क्वॉड में शामिल हो चुके हैं। 

    यह है ‘Kolkata Knight Riders’ का स्क्वॉड

    आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपए), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़ रुपए), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़ रुपए), सुनील नरेन (6 करोड़ रुपए), श्रेयस अय्यर (12.25 करोड़ रुपए), शेल्डन जैक्शन (0.60 करोड़ रुपए), अजिंक्य रहाणे (1 करोड़ रुपए), रिंकू सिंह (0.55 करोड़ रुपए), बाबा इंद्रजीत (0.20 करोड़ रुपए), अभिजीत तोमर (0.40 करोड़ रुपए), सैम बिलिंग्स (2 करोड़ रुपए), एलेक्स हेल्स (1.50 करोड़ रुपए), रसिक दार (0.20 करोड़ रुपए), अशोक शर्मा (0.55 करोड़ रुपए), टिम साउदी (1.5 करोड़ रुपए), उमेश यादव (2 करोड़ रुपए), पैट कमिंस (7.25 करोड़ रुपए), नितीश राणा (8 करोड़ रुपए), शिवम मावी (7.25 करोड़ रुपए), अनुकुल रॉय (0.20 करोड़ रुपए), चमिका करुणारत्ने (0.50 करोड़ रुपए), प्रथम सिंह (0.20 करोड़ रुपए), रमेश कुमार (0.20 करोड़ रुपए), मोहम्मद नबी (1 करोड़ रुपए), अमन हाकिम खान (0.20 करोड़ रुपए)।