
नई दिल्ली: जैसे सभी के कयास और दावा था, आज नतीजा बिल्कुल वैसा ही रहा। जी हां, एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के क्रिकेट इवेंट में भारत को सेमीफाइनल का जो टिकट मिलना चाहिए था, आज उसने मेहनत से वह हासिल कर लिया है।
अब से कुछ देर पहले भारत की मेंस क्रिकेट टीम बड़े ही शान और ताबड़तोड़ तरीके से सेमीफाइनल में पहुंची है। एशियन गेम्स के पहले क्वार्टर फाइनल में उसने नेपाल को आज हरा दिया है। यह भी बता दें कि ये पहली बार है जब भारतीय मेंस क्रिकेट टीम एशियन गेम्स में हिस्सा ले रही है और पहली ही बार में उसने गोल्ड मेडल की ओर अपना कदम बढ़ा दिया है।
Hangzhou Asian Games | India beat Nepal by 23 runs to enter Semi Final. Yashasvi Jaiswal scored a ton for India
— ANI (@ANI) October 3, 2023
आज भारत ने नेपाल को क्वार्टर फाइनल में नेपाल को 23 रनों से अहराया है। इस तरह भारत को एशियन गेम्स के क्वार्टर फाइनल का टिकट अपने नाम कर लिया। आज नेपाली टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर्स में 179/9 का स्कोर ही खड़ा कर सकी। वहीं भारत की ओर से आवेश खान और रवि बिश्नोई सबसे सफलतम गेंदबाज रहे हैं। इन दोनों ने 3-3 विकेट हासिल किए। वहीं अर्शदीप सिंह को 2 और साई किशोरे को 1 सफलता मिली है।
आज भारत ने टॉस जीतकर 20 ओवर में नेपाल के खिलाफ 4 विकेट खोकर 202 रन बनाए। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 100, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 25 की सधी हुई पारी खेली। इसके बाद अंत में आकर शिवम दुबे (25) और सिक्सर किंग रिंकू सिंह ने 37 रनों की ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की।