harbhajan-singh-came-in-support-of-kl-rahul-asked-critics-to-have-faith-in-him-will-come-back

    Loading

    मुंबई: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पिछले कुछ दिनों से ख़राब फॉर्म में चल रहे है। इस वजह से कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। कुछ पूर्व क्रिकेटरो ने उनके इतने ख़राब फॉर्म के बाद भी टीम में बने रहने पर सवाल उठाए हैं। तो कुछ ऐसे भी पूर्व खिलाड़ी है, जो केएल के सपोर्ट में आगे आए हैं। इसी लिस्ट में अब भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का नाम शामिल हो गया है। भज्जी के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने केएल राहुल (KL Rahul) का सपोर्ट करते हुए कहा कि, उनपर भरोसा रखे। 

    दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा के बीच जंग छिड़ गई है। वेंकटेश प्रसाद ने राहुल के फॉर्म पर सवाल उठाए है। तो वहीं, आकाश चोपड़ा ने राहुल का सपोर्ट करते हुए एक वीडियो शेयर किया। जिसके बाद इन दो खिलाड़ियों के बीच बहस शुरू हो गई। इसी बीच हरभजन सिंह ने राहुल के फॉर्म को लेकर अपनी राय व्यक्त की है। हरभजन सिंह ने ट्वीट कर दोनों खिलाड़ियों से संयम बरतने की मांग की है।

    हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘क्या हम केएल को अकेला छोड़ सकते हैं? उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है। वह अभी भी टॉप खिलाड़ी हैं। वह मजबूती से वापसी करेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट में हम सभी ऐसे फेस से गुजरे हैं। वह ऐसे पहले और आखिरी खिलाड़ी नहीं हैं। तो कृपया इस फैक्ट का सम्मान करें कि वह हमारे अपने भारतीय खिलाड़ी हैं और उन पर भरोसा रखें।’

    बता दें कि, राहुल इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे है। इस टेस्ट सीरीज में अब तक राहुल महज 38 रन बना पाए है। पहले 2 टेस्ट तक वह टीम के उप-कप्तान थे। लेकिन आखिरी दो टेस्ट में चुनी गई टीम में उन्हें उपकप्तानी से हटा दिया गया है।