
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए आज का दिन बेहद खास हो सकता है। आज बीसीसीआई (BCCI) अपेक्स काउंसिल की अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। लेकिन, सबसे बड़ा फैसला टीम के कप्तान को लेकर हो सकता है। साल 2021 में खेले गए एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा है।
भारतीय टीम ने साल 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है। इस वजह से आज की बैठक में टी20 टीम के नए कप्तान के अलावा नए कोच बनाए जाने पर भी फैसला हो सकता है। ख़बरों की मानें तो, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता हैं।
पिछले दिनों टीम के सीनियर खिलाड़ी को जब आराम दिया गया था। तब टीम की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी गई थी। टी20 वर्ल्ड 2024 के लिए कई लोगों का कहना है कि, हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाना चाहिए। मालूम हो कि इसी साल कोहली की जगह रोहित को तीनों फॉर्मेट की कमान मिली थी।
इनसाइड स्पोर्ट्स के अनुसार, ‘कप्तान के अलावा टी20 टीम के कोच को बदला जा सकता है। एक बीसीसीआई अधिकारी ने बताया, आज होने वाली बैठक में कई एजेंडे हैं। हालांकि, इसमें टी20 वर्ल्ड कप की समीक्षा शामिल नहीं है। लेकिन अगर अध्यक्ष चाहें, तो इस पर चर्चा हो सकती है। 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में अभी 2 साल बाकी हैं और अगले साल वनडे वर्ल्ड कप भी है। ‘
इस बैठक में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हो लेकर भी चर्चा होनी है। वहीं, 2022 में टी20 इंटरनेशनल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को प्रमोशन मिल सकता है। सूर्या अभी ग्रेड-सी में उन्हें बी या ए ग्रेड में प्रमोशन मिल सकता है। इसके अलावा हार्दिक पंड्या के ग्रेड में भी बढ़ोतरी होगी। उन्हें टी20 के नए कप्तान के तौर पर भी देखा जा रहा है।