Tata IPL 2022
File Photo

    Loading

    विनय कुमार

    IPL 2022 के ताज़ा सीज़न में ग्रुप स्टेज में कुल 70 मैच खेले जाएंगे। जिसमें से 20 मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में होंगे। 20 निर्धारित मैचों में से 8 मैच यहां खेले जा चुके हैं। इसके अलावा एक और मैच वेन्यू बदले जाने की वजह से खेला गया है। यानी, IPL 2022 के सीज़न में यहां कुल 9 मैच खेले जा चुके हैं। आइए जानें स्टेडियम की पिच की रिपोर्ट कार्ड।

    वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले IPL 2022 का शेड्यूल 

    1. CSK बनाम KKR, 26 March

    CSK ने बनाए 131 रन.

    KKR टारगेट को 18.3 ओवर में पाया।

    प्लेयर ऑफ़ द मैच बने उमेश यादव (Umesh Yadav) 2/20 (4 ओवर)

    टारगेट चेज़ करने वाली टीम की जीत।

    2. GT बनाम LSG, 28 March

    LSG ने बनाए 6 विकेट पर 158 रन।

    GT ने टारगेट चेज़ करते हुए 2 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत दर्ज़ की।

    प्लेयर ऑफ़ द मैच बने मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) 3/25 (4 ओवर)

    टारगेट चेज़ करने वाली टीम की जीत।

    3. KKR बनाम PBKS,1 April

    KKR ने टॉस जीता, और पहले गेंदबाजी ली।

    PBKS ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए।

    KKR ने 14.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

    KKR ने मैच 6 विकेट से मुक़ाबला अपने नाम किया।

    ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ बने उमेश यादव (4/23)।

    4. RR बनाम RCB, 5 April

    RCB ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी ली।

    RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 3 विकेट पर 169 रन। 

    RCB ने चेज़ करते हुए 5 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीता मैच।

    प्लेयर ऑफ द मैच रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik): 23 गेंदों में बनाए 44 रन।

    5. RR बनाम LSG, 10 April

    LSG ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी ली।

    RR ने पहले बल्लेबाजी की और बनाए 6 विकेट खो कर 165 रन।

    LSG चेज़ करते हुए 8 विकेट खो कर 162 रन ही बना सकी।

    RR ने अपने स्कोर का बचाव किया और 3 रनों से जीत गई।

    प्लेयर ऑफ द मैच रहे युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), लिए 41 रन देकर 4 विकेट।

    पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज़ की। 

    6. DC बनाम RCB, 16 April

    DC ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी ली।

    RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 5 विकेट के नुकसान पर 189 रन।

    DC ने चेज़ करते हुए बनाए 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन।

    RCB ने 16 रनों से दर्ज़ की जीत।

    प्लेयर ऑफ द मैच रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) 34 गेंदों में 66 रन नॉट आउट। 

    7. Venue बदला, DC बनाम RR, 22 April

    यह मुकाबला MCA Stadium, Pune में खेला जाना था, लेकिन कोरोना के मद्देनजर इसे वानखेडे में कराया गया।

    DC ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी ली।

    RR ने बनाए 2 विकेट खो कर 222 रन।

    DC टारगेट चेज़ करती हुई 8 विकेट के नुकसान पर 207 रन ही बना सकी और हार गई।

    RR ने 15 रन से जीत दर्ज़ की।

    प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे जोस बटलर (Jos Butler) ने 65 गेंदों में ठोके 116 रन।

    8. LSG बनाम MI, 24 अप्रैल

    MI ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी ली।

    LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर बनाए 168 रन।

    MI लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी और हार गई।

    LSG ने 36 रन से जीत दर्ज़ की।

    प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने 62 गेंदों में ठोके 103 रन और नॉट आउट रहे।

    9. PBKS बनाम CSK, 25 अप्रैल

    CSK ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी ली।

    PBKS ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 4 विकेट पर 187 रन।

    CSK चेज़ करती हुई 6 विकेट पर 176 रन ही बना पाई और हार गई। 

    PBKS ने 11 रनों से जीत दर्ज़ की।

    प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 59 गेंदों में बनाए शानदार 88 रन और नॉट आउट रहे।

    9. GT बनाम SRH, 27 अप्रैल

    10. DC बनाम KKR, 28 अप्रैल

    11. DC बनाम LSG, 1 मई

    12. KKR बनाम RR, 2 मई

    13. PBKS बनाम RR, 7 मई

    14. SRH बनाम RCB, 8 मई

    15. CSK बनाम MI, 12 मई

    16. CSK बनाम GT, 15 मई

    17. MI बनाम SRH, 17 मई

    18. RCB बनाम GT, 19 मई

    19. MI बनाम DC, 21 मई

    20. SRH बनाम PBKS, 22 मई

    वानखेडे स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

    वानखेड़े स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए बढ़िया है। इस मैदान पर IPL का औसत स्कोर 180 रन है। हालांकि, इस मैदान में टारगेट छूना भी बढ़िया रहा है। शार्ट बॉउंड्री, और तेज आउटफील्ड बल्लेबाजों की मददगार होगी। ऐसे में इस मैदान पर अच्छी शुरुआत मिले तो बड़े स्कोर बन सकते हैं।  200 रन के स्कोर के टारगेट को पाना बहुत कठिन भी नहीं होगा