life-is-not-on-edge-ipl-performance-has-increased-expectations-ruturaj-gaikwad
File Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने ICC T20 World Rankings की ताज़ा रिपोर्ट में बहुत बड़ी छलांग लगाई है। उन्होंने 68 पायदान की लंबी छलांग मारते हुए टॉप टेन में अपनी जगह बना ली है। इस रैंकिंग में उन्होंने T20I Cricket में 7वीं पोजिशन पाई है। बोलर्स में तेज़ गेदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी छलांग मारी है। ताज़ा वर्ल्ड रैंकिंग में 818 रेटिंग प्वाइंट्स लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज बाबर आज़म (Babar Azam) टॉप पर हैं, दूसरे बाबर पर 794 रेटिंग प्वाइंट्स लेकर पाकिस्तान के ही मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) मौजूद हैं।

    भारत में 5 मैचों की खेली जा रही साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I Series में भारतीय टीम के अपनी ईशान किशन (Ishan Kishan) ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक खेले गए 3 मुकाबलों में 164 रन बनाए हैं। इस प्रदर्शन की बदौलत बहुत उनकी छलांग लगाते हुए सीधे 7वें पायदान पर विराजमान हो गए। ईशान किशन टॉप- 10 में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं।  केएल राहुल (KL Rahul) 14 वें पायदान पर हैं।

    टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain Team India) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक-एक पायदान नीचे खिसक गए और क्रमश: 16वें और 17वें पायदान पर आ गए। जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) भी दो पायदान नीचे खिसक गए और 21वें पायदान पर आ गए। बोलर्स में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshwar Kumar) ने छलांग लगाई और 11वें पायदान पर आ गए। जबकि, टीम इंडिया के घातक स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी 4 पायदान की छलांग लगाते हुए 26वें पायदान पर मौजूद हुए।

    आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के घातक खिलाड़ी जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ICC World Bowling Ranking में एक बार फिर T20I में नम्बर वन पोजिशन पर कब्ज़ा जमा लिया। जबकि, श्रीलंका के गेंदबाज महेश तीक्ष्णा Maheesh Teekshna) ने भी छलांग लगाई 16 पायदान की और 8वें पायदान पर पहुंच गए।