ICC announces 10 venues for upcoming T20 World cup 2024

Loading

नई दिल्लीः वनडे विश्व कप के शोर गुल में आईसीसी (ICC) के तरफ से एक घोषणा हुई है। इस बीच आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए 10 वेन्यू पर मोहर लगाई है। चुने गए वेन्यू की सूची में एंटीगुआ, बारबुडा, डोमिनिका, गुयाना, सेंट लुसिया, सेंट विंसेंट, ग्रेनेडाइंस, त्रिनिदाद और टोबैगो का समावेश है। गौरतलब हो कि, टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका के 3 वेन्यू का चयन भी हो चूका है जिसमें डलास, फ्लोरिडा और न्यूयॉर्क का नाम सामने आ रहा है। 

जानकारी हो कि, इस बार टी20 वर्ल्ड कप साल 2024 में होगा। इस टूर्नामेंट का आगाज 4 जून से वेस्टइंडीज (West indies) और USA की मेजबानी में होगा। वहीं टी20 वर्ल्ड कप का आखिरी मुकाबला 20 जून को होगा। इस टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें शामिल होंगी और 55 मुकाबले खेले जाएंगे।

ज्योफ अलार्डिस ने कही ये बात 

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ अलार्डिस (Geoff Allardice) ने वेन्यू के चयन पर बात करते हुए कहा कि, “7 कैरेबियाई वेन्यू का एलान करते हुए हमे बेहद ख़ुशी हो रही है। यह अब तक के सबसे  बड़े आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की मेज़बानी करनेवाले हैं। इस टूर्नामेंट में ट्रॉफी के लिए 20 टीमों की भिड़ंत होगी। सभी खिलाड़ियों और फैंस के बीच चुने हुए वेन्यू काफी मशहूर हैं।”

ज्योफ अलार्डिस ने इस विषय पर आगे कहा कि, “वेस्टइंडीज द्वारा आयोजित किया गया यह तीसरा आईसीसी सीनियर मेन्स इवेंट होगा और यहा होनेवाले मैच सभी फैंस को कैरेबियाई में एक अनोखे अंदाज में क्रिकेट का अनुभव प्रदान करेंगे। मैं वेस्टइंडीज़ क्रिकेट और सात मेज़बान देशों की सरकारों को धन्यवाद देना चाहता हूं।”

इन टीमों की टी20 वर्ल्ड कप में जगह हुई पक्की 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए बतौर मेजबान यूएसए और वेस्टइंडीज ने 20 टीमों में अपनी जगह बनाई है। अन्य 13 टीमों में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका का समावेश है। इस टूर्नामेंट में 20 में से 15 टीमों को एंट्री मिल चुकी है और बची हुई 5 टीमें एशिया-अफ्रीका क्वालीफायर के बाद पता चलेगी। क्वालीफायर्स के बाद टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पीएनजी को भी शामिल किया गया है।