ICC expresses sadness at former BCCI secretary Amitabh Chaudhary's death

    Loading

    दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के पूर्व सचिव और आईसीसी के पूर्व निदेशक अमिताभ चौधरी (Amitabh Chaudhary) के निधन पर शोक जताया।चौधरी का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार सुबह निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे।

    आईसीसी (ICC) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्यौफ अलार्डिस ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अमिताभ चौधरी के निधन की खबर सुनकर दुखी हैं। आईसीसी की ओर से मैं बीसीसीआई में हमारे साथियों और उनके (चौधरी के) परिवार तथा मित्रों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”

    भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी चौधरी ने रांची में सबसे शानदार स्टेडियम में से एक बनवाने में अहम भूमिका निभाई और इस औद्योगिक नगरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तथा इंडियन प्रीमियर लीग को लाने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

    वह बीसीसीआई के संयुक्त सचिव भी रहे जबकि कुछ मौकों पर उन्होंने भारतीय टीम के साथ प्रशासनिक प्रबंधक की भूमिका भी निभाई। चौधरी उस समय बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव थे जब भारतीय क्रिकेट का प्रशासन प्रशासकों की समिति कर रही थी।(एजेंसी)