
अफगानिस्तान ने श्रीलंका के मुंह से छीनी जीत
अफगानिस्तान ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में सोमवार को यहां श्रीलंका को सात विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। उसके 6 अंक हो गए हैं। उसने 6 मैच खेले हैं। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49।3 ओवर में 241 रन बनाए थे। अफगान टीम ने 242 रनों के लक्ष्य को 45.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान हसम्तुल्लाह शाहिदी 58 और उमरजई 73 रन पर नाबाद रहे।
ICC World Cup | Glimpses from the #AFGvsL match at Maharashtra Cricket Association Stadium in Pune where Afghanistan beat Sri Lanka by 7 wickets.
(Azmatullah Omarzai 73*, Rahmat Shah 62, Hashmatullah Shahidi 58*, Dilshan Madushanka 2-48)
(Pics Source: ANI Photo) pic.twitter.com/vFYAHJWc9T— ANI (@ANI) October 30, 2023
हशमतुल्लाह शाहिदी के बाद ओमरजई ने भी जड़ा अर्धशतक
हशमतुल्लाह शाहिदी और ओमरजई दोनों ने अर्धशतक जड़ दिए हैं। अफगानिस्तान का स्कोर 42 ओवर के बाद 3 विकेट पर 214 रन हो गया है। शाहिदी 54 और ओमरजई 50 पर खेल रहे हैं।
अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 178 रन
37 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 178 रन है। हशमतुल्लाह शाहिदी 43और ओमरजई 27 पर हैं। जीत के लिए अफगानिस्तान को 78 बॉल में 64 रन लग रहे है।
अर्धशतक जड़कर रहमत आउट
कसुन रजिता ने श्रीलंका के लिए को बड़ी सफलता दिलाई है. उन्होंने अर्धशतक जमाकर बल्लेबाजी कर रहे रहमत शाह को वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया. वह 74 गेंद पर 62 रन की बहुमूल्य पारी खेलकर आउट हुए. अफगानिस्तान का स्कोर 31 ओवर के बाद 143/3 है.
22 ओवर के बाद अफगानिस्तान 101/2 पर
73 रन पर अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा है। इब्राहिम जादरान 57 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। दिलशान मदुशंका ने उन्हें दिमुथ करुणारत्ने के हाथों कैच कराया। अब रहमत शाह के साथ कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी क्रीज पर हैं। 22 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 101/2 है।
अफगानिस्तान की पारी संभली
अफगानिस्तान ने गुरबाज का विकेट खोने के बाद अच्छी वापसी की है. रहमत शाह और इब्राहिम जादरान ने टीम को संभाला. 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 67/1 है.
गुरबाज बिना खाता खोले आउट
अफगानिस्तान की टीम को पहले ओवर में ही श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने जोरदार झटका दिया. चौथी गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड होकर वापस पवेलियन चले गए. हालांकि अफगानिस्तान की पारी को रहमत शाह और इब्राहिम जादरान ने संभाला है.
श्रीलंका ने बनाए 241 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 241 रन बनाए हैं. अफगानिस्तान को यह मैच जीतने के लिए निर्धारित 50 ओवर में 242 रन बनाने होंगे. श्रीलंका के लिए किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली. सबसे ज्यादा पथुम निसांका ने 46 रन बनाए. कुसल मेंडिस ने 39 और सदीरा समरविक्रमा ने 36 रन का योगदान दिया. अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारुकी ने चार विकेट लिए. मुजीब उर रहमान को दो विकेट मिले. अजमतुल्लाह और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला.
श्रीलंका को 8वां झटका
श्रीलंका को 8वां झटका लग गया है. महेश तीक्षणा 29 रन बनाकर आउट हो गए. श्रीलंका टीम इस समय 250 के करीब पहुंच गई है.
श्रीलंका 43 ओवर के बाद 202/7 पर
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर फारुखी ने श्रीलंका के असलंका को आउट किया. वह केवल 22 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि उनके बाद दुष्मंथा चमीरा भी एक रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए हैं. श्रीलंका का स्कोर 43 ओवर के बाद 202/7 रन है.
नई दिल्ली: पुणे के मैदान पर आज वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अफगानिस्तान और श्रीलंका (AFG vs SL) का आमना-सामना होने जा रहा है। यह मैच काफी टक्कर का हो सकता है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमें अपने 5-5 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें दोनों ने ही 2-2 मुकाबले अपने नाम किए हैं। ऐसे में आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट में पहले उलटफेर कर चुकी है, टीम ने इंग्लैंड (AFG vs Eng) को हराकर सभा चौंका दिया था। ऐसे में श्रीलंका के लिए अफगानिस्तान का सामना करना आसान नहीं होगा।