AFG vs SL LIVE World Cup 2023 | अफगानिस्तान ने जीता मैच, श्रीलंका को 8 विकेट से हराया | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटOctober, 30 2023

अफगानिस्तान ने जीता मैच, श्रीलंका को 8 विकेट से हराया

ऑटो अपडेट
द्वारा- Mrinal Pathak
कंटेंट राइटर
द्वारा- Kirtesh Dhoble
कंटेन्ट राइटर
22:07 PMOct 30, 2023

अफगानिस्तान ने श्रीलंका के मुंह से छीनी जीत

अफगानिस्तान ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में सोमवार को यहां श्रीलंका को सात विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। उसके 6 अंक हो गए हैं। उसने 6 मैच खेले हैं। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49।3 ओवर में 241 रन बनाए थे। अफगान टीम ने 242 रनों के लक्ष्य को 45.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान हसम्तुल्लाह शाहिदी 58 और उमरजई 73 रन पर नाबाद रहे।

21:54 PMOct 30, 2023

हशमतुल्लाह शाहिदी के बाद ओमरजई ने भी जड़ा अर्धशतक

हशमतुल्लाह शाहिदी और ओमरजई दोनों ने अर्धशतक जड़ दिए हैं। अफगानिस्तान का स्कोर 42 ओवर के बाद 3 विकेट पर 214 रन हो गया है। शाहिदी 54 और ओमरजई 50 पर खेल रहे हैं। 

 

 

21:12 PMOct 30, 2023

अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 178 रन

37 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 178 रन है। हशमतुल्लाह शाहिदी 43और ओमरजई 27  पर हैं। जीत के लिए अफगानिस्तान को 78 बॉल में 64 रन लग रहे है। 

20:43 PMOct 30, 2023

अर्धशतक जड़कर रहमत आउट

कसुन रजिता ने श्रीलंका के लिए को बड़ी सफलता दिलाई है. उन्होंने अर्धशतक जमाकर बल्लेबाजी कर रहे रहमत शाह को वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया. वह 74 गेंद पर 62 रन की बहुमूल्य पारी खेलकर आउट हुए. अफगानिस्तान का स्कोर 31 ओवर के बाद 143/3 है.

20:02 PMOct 30, 2023

22 ओवर के बाद अफगानिस्तान 101/2 पर

73 रन पर अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा है। इब्राहिम जादरान 57 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। दिलशान मदुशंका ने उन्हें दिमुथ करुणारत्ने के हाथों कैच कराया। अब रहमत शाह के साथ कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी क्रीज पर हैं। 22 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 101/2 है।

19:30 PMOct 30, 2023

अफगानिस्तान की पारी संभली

अफगानिस्तान ने गुरबाज का विकेट खोने के बाद अच्छी वापसी की है. रहमत शाह और इब्राहिम जादरान ने टीम को संभाला. 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 67/1 है.  

18:52 PMOct 30, 2023

गुरबाज बिना खाता खोले आउट

अफगानिस्तान की टीम को पहले ओवर में ही श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने जोरदार झटका दिया. चौथी गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड होकर वापस पवेलियन चले गए. हालांकि अफगानिस्तान की पारी को रहमत शाह और इब्राहिम जादरान ने संभाला है. 

18:08 PMOct 30, 2023

श्रीलंका ने बनाए 241 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 241 रन बनाए हैं. अफगानिस्तान को यह मैच जीतने के लिए निर्धारित 50 ओवर में 242 रन बनाने होंगे. श्रीलंका के लिए किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली. सबसे ज्यादा पथुम निसांका ने 46 रन बनाए. कुसल मेंडिस ने 39 और सदीरा समरविक्रमा ने 36 रन का योगदान दिया. अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारुकी ने चार विकेट लिए. मुजीब उर रहमान को दो विकेट मिले. अजमतुल्लाह और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला.

17:43 PMOct 30, 2023

श्रीलंका को 8वां झटका

श्रीलंका को 8वां झटका लग गया है. महेश तीक्षणा 29 रन बनाकर आउट हो गए. श्रीलंका टीम इस समय 250 के करीब पहुंच गई है. 

17:17 PMOct 30, 2023

श्रीलंका 43 ओवर के बाद 202/7 पर

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर फारुखी ने श्रीलंका के असलंका को आउट किया. वह केवल 22 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि उनके बाद दुष्मंथा चमीरा भी एक रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए हैं. श्रीलंका का स्कोर 43 ओवर के बाद 202/7 रन है.

 

 

Load More

Loading

नई दिल्ली: पुणे के मैदान पर आज वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अफगानिस्तान और श्रीलंका (AFG vs SL) का आमना-सामना होने जा रहा है। यह मैच काफी टक्कर का हो सकता है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमें अपने 5-5 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें दोनों ने ही 2-2 मुकाबले अपने नाम किए हैं। ऐसे में आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट में पहले उलटफेर कर चुकी है, टीम ने इंग्लैंड (AFG vs Eng) को हराकर सभा चौंका दिया था। ऐसे में श्रीलंका के लिए अफगानिस्तान का सामना करना आसान नहीं होगा। 

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.