BCCI announces 15-member squad for ODI World Cup, KL Rahul gets place

Loading

-विनय कुमार

ICC ODI World Cup, 2023 में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 5 अक्टूबर को और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ख़ास बात ये है कि अब तक खेले गए वनडे वर्ल्ड कप का सबसे विराट और वैभव रूप अबकी बार नज़र आएगा। इस समूचे टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण दुनिया भर में फैले करोड़ों खेलप्रेमियों तक पहुंचाने का कॉन्ट्रैक्ट Star Sports Network के पास है। इन सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट Star Sports के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। और, लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर होगी। मोबाइल फोन पर फ्री में मैचों का आनंद लिया जा सकेगा। 

गौरतलब है कि इस ताज़ा वर्ल्ड कप के 48 मैचों की स्ट्रीमिंग 9 भाषाओं में दर्शकों को मिलेगी। कुल मिलाकर 120 कमेंटटर और एनालिस्ट अपनी कमेंट्री और कमेंट्स से मैचों का आकर्षण बढ़ाएंगे। इतनी बड़ी संख्या में और इतनी भाषाओं में कमेंट्री का इंतजाम वर्ल्ड कप में एक नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है।

इस दौरान आयोजित विशेष कार्यक्रम में एनालिस्ट के तौर पर  पैनल में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) और इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) शिरकत करेंगे। उनके  अलावा रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, शेन वॉटसन और वकार यूनिस भी इस पैनल में नज़र आएंगे।

वर्ल्ड कप के मैचों में अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली, गुजराती और मलयालम में कमेंट्री होगी। टूर्नामेंट में प्रेजेंटर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस हेडन (Grace Hayden) भी रहेंगी। उनके अलावा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) भी 8 प्रेजेंटर्स  में होंगे। आइए जानें किस भाषा के कितने कमेंटटर होंगे इस ताज़ा वर्ल्ड कप में

अंग्रेजी: 34

हिंदी: 16

मराठी: 8

तमिल: 14

तेलुगु: 12

कन्नड़: 14

बांग्ला: 7

गुजराती: 6

मलयालम: 6

यानी, कुल मिलाकर 48 मैचों के आंखोंदेखा हाल का सीधा प्रसारण दर्शकों को 9 भाषाओं में मिलेगा। और कुल मिलाकर 120 कमेंटटर और एनालिस्ट की टीम इन मैचों की कमेंट्री और समीक्षा करते नजर आएंगे।

ICC ODI World Cup, 2023 के लिए चुने गए कमेंटेटरों की लिस्ट

English Commentators:

हर्षा भोगले, इयान बिशप, मपुमेलेलो मबांगवा, नासिर हुसैन, साइमन डूल, इयान स्मिथ, लिसा स्टालेकर, इयान वार्ड, इयोन मोर्गन, रमीज़ राजा, डर्क नैनेस, डेल स्टेन, मार्क हॉवर्ड, सैमुअल बद्री, अतहर अली खान, शॉन पोलक , रसेल अर्नोल्ड, रोमन जी, केटी मार्टिन, रिकी पोंटिंग, रवि शास्त्री, दिनेश कार्तिक, आरोन फिंच, सुनील गावस्कर, मैथ्यू हेडन, संजय मांजरेकर, माइकल एथरटन, अंजुम चोपड़ा, नताली जर्मनोस, शेन वॉटसन, वकार यूनिस, डब्ल्यूवी रमन, मार्क निकोलस, कास नायडू।

Hindi Commentators

जतिन सप्रू, दीप दासगुप्ता, संजय मांजरेकर, पदमजीत एस, अमोल मजूमदार, रजत भाटिया, गौतम गंभीर, इरफान पठान, हरभजन सिंह, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, पीयूष चावला, एम कैफ, संजय बांगर, मिताली राज, इमरान ताहिर।

Marathi  Commentators

प्रसाद क्षीरसागर, नीलेश नातू, अमोल मजूमदार, सुनील वैद्य, आदित्य तारे, प्रवीण तांबे, लालचंद राजपूत, संदीप पाटिल।

Tamil Commentators

मुथुरमन आर, भावना बालकृष्णन, सस्तिका राजेंद्रन, विष्णु हरिहरन, गौतम धावमानी, एस बद्रीनाथ, योमहेश विजयकुमार, एस रमेश, के श्रीकांत, मुरली विजय, केवी सत्यनारायणन, बालाजी पट्टुराजा, रसेल अर्नोल्ड, हेमांग बदानी।

Telugu Commentators

विंध्य विशाखा, एम आनंद श्री कृष्णा, रवि राकले, कौशिक एनसी, एमएसके प्रसाद, वेणुगोपालराव यालाका, कल्याण कृष्णा डी, आशीष रेड्डी, टी सुमन, शशिकांत अवुलापल्ली, राकेश देवरेड्डी, ज्ञानेश्वर राव।

Kannada Commentators

मधु मेलनकोडी, किरण श्रीनिवास, रूपेश शेट्टी, विजय भारद्वाज, भरत चिपली, श्रीनिवास मूर्ति पी, पवन देशपांडे, सुनील जोशी, अखिल बालचंद्र, जीआरवी, जीके अनिल कुमार, विनय कुमार, सुमेश गोनी, शशांक सुरेश।

Bangla Commentators

अर्घ्य भट्टाचार्य, प्रियम घोष, गौतम बी, संजय बनर्जी, ए झुनझुनवाला, अशोक डिंडा, अतहर अली खान।

Gujarati Commentators

आकाश त्रिवेदी, मनन देसाई, दीप वैद्य, नयन मोंगिया, किरत दमानी, हेमांग बदानी।

Malayalam Commentators

विष्णु हरिहरन, शियास मोहम्मद, सीएम दीपक, टीनू योहन्नान, एस श्रीसंत, रायफी गोमेज़।

ICC ODI World Cup, 2023 Presenters

जतिन सप्रू, मयंती लंगर बिन्नी, तनय तिवारी, सुरेन एस, नशप्रीत कौर, रौनक कपूर, ग्रेस हेडन, नेरोली मीडोज।