
नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आज यानी 5 नवंबर को विश्व कप (World Cup 2023) में मुकाबला खेला जाना है। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाला है। यह मैच विराट कोहली (Virat Kohli Birthday) के लिए बेहद खास होगा, क्योंकि आज उनका जन्मदिन भी है। कोहली आज 35 साल के हो गए हैं। ऐसे में अब उनके फैंस आज उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं। साथ ही आज कोहली 49 शतक जड़कर दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 49 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर सकते हैं।
जन्मदिन पर विराट करेंगे सचिन की बराबरी
विराट कोहली इस समय सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने से केवल एक शतक दूर हैं। अपने जन्मदिन पर अगर विराट इस रिकॉर्ड की बराबरी करते हैं तो यह फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा। विराट के नाम अब तक 48 वनडे शतक हैं। इस विश्व कप में विराट काफी शानदार फॉर्म में भी है। ऐसे में आज फैंस उनसे बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। \
514 intl. matches & counting 🙌
26,209 intl. runs & counting 👑2⃣0⃣1⃣1⃣ ICC World Cup & 2⃣0⃣1⃣3⃣ ICC Champions Trophy winner 🏆
Here's wishing Virat Kohli – Former #TeamIndia Captain & one of the greatest modern-day batters – a very Happy Birthday!👏🎂 pic.twitter.com/eUABQJYKT5
— BCCI (@BCCI) November 5, 2023
विश्व कप में शानदार फॉर्म
विराट कोहली इस विश्व कप में सात मैचों की सात पारियों में 88.40 की औसत से 442 रन बना चुके हैं। जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। पिछले कुछ मौकों पर वह शतक लगाने से चूक गए थे। हालांकि, इस मैच में विराट शतक लगाकर फैंस को खुश होने का बेहतरीन मौका दे सकते हैं। विराट ने अब तक वनडे में 288 मैचों की 276 पारियों में 58.05 के शानदार औसत से 13,525 रन बनाए हैं। इनमें 48 शतक और 70 अर्धशतक हैं। 183 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड
इतना ही नहीं विराट कोहली के आज के मैच में शतक बनाने की संभावना इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि उनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। इस टीम के खिलाफ 30 वनडे की 28 पारियों में उन्होंने 61 की औसत और 85.92 के स्ट्राइक रेट से 1403 रन बनाए हैं। जिसमें चार शतक और आठ अर्धशतक शामिल है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में विराट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 160 रन है। हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने कभी भी ईडन गार्डेन्स में वनडे नहीं खेले हैं।
कोलकाता में जमकर बोला बल्ला
विराट का ईडन गार्डेन्स में अच्छा रिकॉर्ड है और वह वनडे में भारतीय बल्लेबाजों में इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने यहां सात मैचों की सात पारियों में 47.14 की औसत से 330 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल है। ऐसे में आज के मुकाबले में भी उनका बल्ला जमकर बोल सकता है।