
मुंबई: वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में भारत ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ लगातार अपनी छठी जीत दर्ज की है। टीम इंडिया (Team India) ने बीते रविवार को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 100 रन से मात दी है। इसी के साथ भारत अब अंक तालिका में 12 अंकों के साथ नंबर एक पर चला गया है। अब भारत का आगामी मुकाबला गुरुवार को मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ होना है, जिसके लिए टीम मुंबई पहुंच गई है।
श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में भी टीम इंडिया आईसीसी विश्व कप 2023 में अपना शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेगी। इंग्लैंड को 100 रन से हराकर भारत ने लगातार छह मैचों में अपनी जीत का सिलसिला बढ़ाया है, जबकि श्रीलंका ने फिलहाल इस टूर्नामेंट में पांच मैचों में दो जीत हासिल की है। श्रीलंका अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।
CWC 2023: Unbeaten Team India arrives in Mumbai ahead of match against Sri Lanka
Read @ANI Story | https://t.co/zUCl0Oaa8S#INDvsSL #IndiavsSriLanka #CWC2023 #ICCWorldCup2023 pic.twitter.com/2ZJbckwl0E
— ANI Digital (@ani_digital) October 30, 2023
इस टूर्नामेंट में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले सभी पांचों मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने पहली बार इस विश्व कप में पहले बल्लेबाजी की। हालांकि पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया एक समय के लिए लड़खड़ा गई थी। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबलों में शुरूआती कर्म के बल्लेबाज अपना बल्ला सही तरीके से नहीं खोल पाए। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 के स्कोर को छू नहीं पाया।
चेज मास्टर विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ खाता खोले बिना ही पवेलियन वापस लौट गए थे। जबकि सलामी बल्लेबाज शुबमान गिल और श्रेयस अय्यर भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे। हालांकि सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की पारी को संभाला और भारत का स्कोर 200 के पार ले गए। भले ही इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही, लेकिन गेंदबाजों ने इस मैच में अपना जलवा दिखाया और टीम को 100 रन से जीत दिलाई। शमी ने 4 विकेट और बुमराह ने 3 विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका ही नहीं दिया था। उनके अलावा कुलदीप यादव ने 2 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट हासिल किया था।