
साउथ अफ्रीकी ने न्यूजीलैंड को दी 190 रन से शिकस्त
साउथ अफ्रीकी ने विश्व कप के मुकाबले में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी है। बुधवार को खेले गए मुकाबले में अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 358 रन बनाए थे। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 167 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस जीत के हीरो रहे केशव महाराज ने 4 विकेट हासिल किए और न्यूजीलैंड के बैटिंग ऑर्डर को धवस्त कर दिया। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के लिए सेमीफाइनल का राह पक्की हो गई है।
ICC World Cup | South Africa beat New Zealand by 190 runs at Maharashtra Cricket Association Stadium in Pune.#NZvsSA
— ANI (@ANI) November 1, 2023
जीत की दहलीज पर साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की टीम जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी है. न्यूजीलैंड की टीम का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के सामने बेहद ख़राब दिखा। एक के बाद एक टीम के विकेट गिरते चले गए. 31 ओवर के बाद टीम का स्कोर 133/9 है.
न्यूजीलैंड का स्कोर 67/3
न्यूजीलैंड को दूसरा झटका रचिन रवींद्र के रूप में लगा, जिन्हें पेसर मार्को यान्सन की गेंद पर गेराल्ड कोएत्जी ने कैच किया. रवींंद्र 16 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद विल यंग भी पवेलियन लौट चुके हैं. यंग 33 रन बनाकर आउट हुए. 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 67/3 है.
न्यूजीलैंड को पहला झटका
साउथ अफ्रीका से मिले 358 रन के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को पहला झटका लगा. दलामी बल्लेबाज मार्को यान्सन ने डेवोन कॉनवे को 2 रन पर वापस पवेलियन भेजा. 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 25/1 है.
न्यूजीलैंड के सामने 358 रन का लक्ष्य
दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 358 रन का लक्ष्य दिया. टीम ने 50 ओवर में चार विकेट पर 357 रन बनाए. अफ्रीकी टीम के लिए ओपनर क्विंटन डिकॉक और रासी वान डर डुसेन ने शतकीय पारी खेली. डुसेन ने 118 गेंद पर 133 रन बनाए. डिकॉक ने 116 गेंद पर 114 रन की पारी खेली.
वहीं डेविड मिलर ने 30 गेंद पर 53 रन बना दिए. उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए. कप्तान तेम्बा बावुमा ने 24 रन बनाए. हेनरिच क्लासेन सात गेंद पर 15 और एडेन मार्करम एक गेंद पर छह रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने दो विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट और जेम्स नीशम को एक-एक सफलता मिली.
डुसेन शतक जड़कर आउट
क्विंटन डि कॉक के बाद रासी वान डर डुसेन ने भी शतक जमाया. 101 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से उन्होंने इस वर्ल्ड कप में दूसरा शतक जमाया. हालांकि वह शानदार पारी के बाद टिम साउदी का शिकार बने. उन्होंने 118 गेंद पर 9 चौक और 5 छक्के की मदद से 133 रन बनाए.
डि कॉक शतक जमाकर आउट
साउथ अफ्रीका की टीम एक और बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है. टीम के लिए धमाका कर रहे क्विंटन डि कॉक शतक ठोक कर आउट हुए. 116 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 114 रन बनाकर आउट हुए. 41 ओवर के बाद टीम का स्कोर 2 विकेट पर 252 रन है.
क्विंटन डि कॉक का अर्धशतक
शानदार फॉर्म में चल रहे साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने एक और शानदार पारी खेली। तीन सेंचुरी जमा चुके डि कॉक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 61 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से अर्धशतक जड़ा. 26 ओवर के बाद टीम का स्कोर 1 विकेट पर 136 रन है.
साउथ अफ्रीका का स्कोर 93/1
साउथ अफ्रीका ने टेंबा बावुमा के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया. बावुमा 24 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बोल्ट ने मिचेल के हाथों कैच कराया. फिलहाल क्विंटन डिकॉक और रासी वान डर डुसन क्रीज पर मौजूद हैं. 19 ओवर के बाद टीम का स्कोर 93/1 है.
साउथ अफ्रीका की बैटिंग शुरू
साउथ अफ्रीका की बैटिंग शुरू हो चुकी है. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और टेंबा बावुमा क्रीज पर मौजूद हैं.
नई दिल्ली: विश्व कप (World Cup 2023) में आज यानी बुधवार 1 नवंबर को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका (NZ vs SA) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह टक्कर पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर होने जा रही है। दोनों ही टीमें फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 में हैं।
वहीं इस मैच को जीतने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल का रास्ता थोड़ा आसान हो जाएगा। हालांकि वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ ज़्यादा अच्छा नहीं है। कीवी टीम से अफ्रीकी टीम विश्व कप में अपने पिछले पांचों मैच हारी है। ऐसे में न्यूजीलैंड अफ्रीकी टीम पर हावी हो सकती है।