NZ vs SA Live World Cup 2023 | साउथ अफ्रीकी के खिलाफ न्यूजीलैंड की करारी हार, 190 रन से मिली शिकस्त | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटNovember, 01 2023

साउथ अफ्रीकी के खिलाफ न्यूजीलैंड की करारी हार, 190 रन से मिली शिकस्त

ऑटो अपडेट
द्वारा- Mrinal Pathak
रिपोर्टर
21:21 PMNov 01, 2023

साउथ अफ्रीकी ने न्यूजीलैंड को दी 190 रन से शिकस्त

साउथ अफ्रीकी ने विश्व कप के मुकाबले में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी है। बुधवार को खेले गए मुकाबले में अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 358 रन बनाए थे। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 167 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस जीत के हीरो रहे केशव महाराज ने 4 विकेट हासिल किए और न्यूजीलैंड के बैटिंग ऑर्डर को धवस्त कर दिया। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के लिए सेमीफाइनल का राह पक्की हो गई है।

20:51 PMNov 01, 2023

जीत की दहलीज पर साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका की टीम जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी है. न्यूजीलैंड की टीम का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के सामने बेहद ख़राब दिखा। एक के बाद एक टीम के विकेट गिरते चले गए. 31 ओवर के बाद टीम का स्कोर 133/9 है.  

19:39 PMNov 01, 2023

न्यूजीलैंड का स्कोर 67/3

न्यूजीलैंड को दूसरा झटका रचिन रवींद्र के रूप में लगा, जिन्हें पेसर मार्को यान्सन की गेंद पर गेराल्ड कोएत्जी ने कैच किया. रवींंद्र 16 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद विल यंग भी पवेलियन लौट चुके हैं. यंग 33 रन बनाकर आउट हुए. 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 67/3 है.   

 

18:55 PMNov 01, 2023

न्यूजीलैंड को पहला झटका

साउथ अफ्रीका से मिले 358 रन के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को पहला झटका लगा. दलामी बल्लेबाज मार्को यान्सन ने डेवोन कॉनवे को 2 रन पर वापस पवेलियन भेजा. 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 25/1 है.   

18:20 PMNov 01, 2023

न्यूजीलैंड के सामने 358 रन का लक्ष्य

दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 358 रन का लक्ष्य दिया. टीम ने 50 ओवर में चार विकेट पर 357 रन बनाए. अफ्रीकी टीम के लिए ओपनर क्विंटन डिकॉक और रासी वान डर डुसेन ने शतकीय पारी खेली. डुसेन ने 118 गेंद पर 133 रन बनाए. डिकॉक ने 116 गेंद पर 114 रन की पारी खेली.

वहीं डेविड मिलर ने 30 गेंद पर 53 रन बना दिए. उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए. कप्तान तेम्बा बावुमा ने 24 रन बनाए. हेनरिच क्लासेन सात गेंद पर 15 और एडेन मार्करम एक गेंद पर छह रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने दो विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट और जेम्स नीशम को एक-एक सफलता मिली.

17:54 PMNov 01, 2023

डुसेन शतक जड़कर आउट

क्विंटन डि कॉक के बाद रासी वान डर डुसेन ने भी शतक जमाया. 101 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से उन्होंने इस वर्ल्ड कप में दूसरा शतक जमाया. हालांकि वह शानदार पारी के बाद टिम साउदी का शिकार बने. उन्होंने 118 गेंद पर 9 चौक और 5 छक्के की मदद से 133 रन बनाए. 

17:14 PMNov 01, 2023

डि कॉक शतक जमाकर आउट

साउथ अफ्रीका की टीम एक और बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है. टीम के लिए धमाका कर रहे क्विंटन डि कॉक शतक ठोक कर आउट हुए. 116 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 114 रन बनाकर आउट हुए. 41 ओवर के बाद टीम का स्कोर 2 विकेट पर 252 रन है.

15:53 PMNov 01, 2023

क्विंटन डि कॉक का अर्धशतक

शानदार फॉर्म में चल रहे साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने एक और शानदार पारी खेली। तीन सेंचुरी जमा चुके डि कॉक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 61 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से अर्धशतक जड़ा. 26 ओवर के बाद टीम का स्कोर 1 विकेट पर 136 रन है.

15:24 PMNov 01, 2023

साउथ अफ्रीका का स्कोर 93/1

साउथ अफ्रीका ने टेंबा बावुमा के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया. बावुमा 24 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बोल्ट ने मिचेल के हाथों कैच कराया. फिलहाल क्विंटन डिकॉक और रासी वान डर डुसन क्रीज पर मौजूद हैं. 19 ओवर के बाद टीम का स्कोर 93/1 है.   

14:30 PMNov 01, 2023

साउथ अफ्रीका की बैटिंग शुरू

साउथ अफ्रीका की बैटिंग शुरू हो चुकी है. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और टेंबा बावुमा क्रीज पर मौजूद हैं.

Load More

Loading

नई दिल्ली: विश्व कप (World Cup 2023) में आज यानी बुधवार 1 नवंबर को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका (NZ vs SA) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह टक्कर पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर होने जा रही है। दोनों ही टीमें फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 में हैं। 

वहीं इस मैच को जीतने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल का रास्ता थोड़ा आसान हो जाएगा। हालांकि वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ ज़्यादा अच्छा नहीं है। कीवी टीम से अफ्रीकी टीम विश्व कप में अपने पिछले पांचों मैच हारी है। ऐसे में न्यूजीलैंड अफ्रीकी टीम पर हावी हो सकती है।

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.