File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) अक्सर भारतीय टीम के खिलाड़ियों के बारे में बोलते हैं। कभी उन्हें सलाह देते हुए नज़र आते हैं तो कभी उनकी खामियां निकालते हैं। ऐसे में इस बार वह भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को सलाह दे रहे हैं। उन्होंने विराट को उनके रिटायरमेंट (Virat Kohli Retirement) से जुड़ी कुछ बातें कही है। 

    समा टीवी पर बातचीत करते हुए अफरीदी ने कहा, ‘विराट ने जिस तरह से क्रिकेट खेला है और क्रिकेट जगत में अपना नाम बनाया है, उसे देखें तो वह एक चैंपियन खिलाड़ी हैं। लेकिन, मैं मानता हूं कि एक समय ऐसा आएगा जब वह रिटायरमेंट की ओर बढ़ रहे होंगे। ऐसी स्थिति में उन्हें कोशिश करनी चाहिए कि, आप टॉप पर रहते हुए क्रिकेट से अलविदा लें।’

    अफरीदी ने आगे कहा, ‘ऐसी नौबत नहीं आनी चाहिए कि विराट को टीम से ड्रॉप होना पड़े। बहुत कम ही क्रिकेटर अपनी अच्छी फॉर्म में रहते हुए रिटायर होते हैं। खासकर एशिया में बहुत ही कम खिलाड़ी ऐसा हैं। लेकिन मुझे लगता है कि जब विराट रिटायर होंगे तो वह इसी स्टाइल में क्रिकेट को अलविदा कहेंगे।’

    बता दें कि, विराट कोहली काफी लंबे समय से ख़राब फॉर्म से गुजर रहे थे। लेकिन, एशिया कप में उनका शानदार प्रदर्शन देखने मिला। जहां उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक भी जड़ा। विराट कोहली ने यह शतक पूरे 1020 दिन बाद जड़ा था। जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतज़ार था। वहीं, ऐसा माना जा रहा था कि, अगर एशिया कप में उनकी फॉर्म में वापसी नहीं होती, तो उन्हें टी20 वर्ल्ड में जगह बना पाना मुश्किल होता।