
विनय कुमार
नई दिल्लीः India vs Australia वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच राजकोट (Rajkot) में अगले बुधवार, 27 सितंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज के लगातार 2 मैच जीतकर भारत ने सीरीज अपने नाम कर लिया लिया है। लेकिन, टीम इंडिया राजकोट वनडे जीत कर ऑस्ट्रेलिया का इस सीरीज में सूपड़ा साफ करना चाहेगी।
गौरतलब हो कि, IND vs AUS ODI Series, September 2023 के शुरुआती 2 मैचों में भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान और तूफानी सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain Team India) और धांसू बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया था, जो तीसरे मैच में मैदान में खेलने उतरेंगे। ऐसी स्थिति में भारत के धाकड़ युवा सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) को इस मैच में आराम देने की ख़बर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस सीरीज के पहले मैच में 74 और दूसरे मैच में 104 रनों की लाजवाब पारी खेलने वाले गिल को रेस्ट दिया जा सकता है।
गौरतलब है कि, ICC ODI World Cup, 2023 की भारतीय टीम में तेज़ गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को बतौर ऑल-राउंडर शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के अब तक खेले 2 मैचों में शार्दुल ठाकुर का प्रर्दशन बढ़िया नहीं कहा सकता। मोहाली में अपने 10 ओवर के स्पेल में उन्होंने 78 रन खर्च किए थे और उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया था। इंदौर वनडे की बात करें, तो 4 ओवर की गेंदबाज़ी में उन्होंने 35 रन दिए और यहां भी उनकी झोली खाली रही। ऐसे में राजकोट वनडे मैच में उन्हें आराम दिया जा सकता है।
इस साल वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की बैटिंग रिकॉर्ड्स की बात करें, तो विशेषकर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अब तक 5 सेंचुरी ठोक दी है। उनके बल्ले से ताज़ातरीन सेंचुरी IND vs AUS Indore ODI, 2023 में निकली। उन्होंने 97 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 104 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेली। उन्होंने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ इस वनडे मुकाबले में 200 रनों की शानदार और यादगार पार्टनरशिप की।
बहरहाल, अगर सीरीज के अंतिम मैच में शुभमन को आराम दिया जाता है तो, इस सीरीज को क्लीन स्वीप करने के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली से जानदार और शानदार पारियों की उम्मीद दुनिया भर में फैले करोड़ों खेलप्रेमियों को होगी।