KKR
File Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    IPL 2021 के ताज़ा सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) ने एक बार फिर सबको हैरान करते हुए खेल दिखाना शुरू कर दिया है। एक समय था जब Mumbai Indians का प्लेऑफ में पहुंच सकना कठिन नजर आ रहा था। लेकिन, इस ताज़ा सीजन क 51वें मुकाबले में हिटमैन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पलटन ने राजस्थान राॅयल्स (Rajasthan Royals) को 8 विकेट से धूल चटाई और प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल कर दिया है।

    कल रात खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स से मिले 91 रनों के मामूली टारगेट को मुंबई  इंडियंस ने सिर्फ 8.2 ओवर में हासिल कर अपना झंडा गाड़ दिया। इस ताज़ा जीत के अब MI साथ प्वाइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर पहुंच गया है। यही नहीं, अब IPL 2021 के Play-off में जाने की संभावनाएं भी मजबूत हो गई हैं। आइए जानें –

    ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ हारा तो ‘मुंबई इंडियंस’ पहुंचेगी प्लेऑफ में

    ताज़ा स्थिति के हिसाब से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) प्लेऑफ में जाती नज़र आ रही है। KKR के खेले अब तक के 13 मैचों में  6जीत के साथ 12 प्वाइंट्स हैं, लेकिन उसकी रन रेट MI से बढ़िया है। अब KKR को MI से टक्कर मिली है। MI चाहेगा कि KKR अपना आज का मुक़ाबला हार जाए, वहीं KKR चाह रहा है कि MI को अगले मुकाबले में शिकस्त मिले। अब इस सीजन में दोनों टीमों का एक-एक लीग मैच बचा है। अब KKR अपना अंतिम लीग मैच 7 अक्टूबर को RR के खिलाफ खेलेगी।

    अगर RR उस मैच को जीत जाती है, तो फिर MI को SRH के खिलाफ अपना मैच जीतना होगा, जो 8 अक्तूबर को खेला जाएगा। इस मैच में अगर मुंबई इंडियंस (MI) की टीम जीत जाती है तो वह 14 प्वाइंट्स के साथ IPL 2021 के प्लेऑफ में पहुंच जाएगा। अगर ‘मुंबई इंडियंस’ हार जाती है, तो Net Run Rate के आधार पर KKR आगे जाएगा। अब तक खेले मैचों में ‘मुंबई इंडियंस’ का नेट रन रेट -0.048 है, जबकि ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ (KKR)  के पास +0.294 की नेट रन रेट है।

    ‘पंजाब किंग्स’ और ‘राजस्थान रॉयल्स’ लगभग बाहर

    वहीं ‘पंजाब किंग्स’ (Punjab Kings PBKS) और ‘राजस्थान राॅयल्स’ (Rajasthan Royals RR) की हालत पतली है, दोनों ही टीमें प्लेऑफ की दाैड़ से बाहर होती नजर आ रही हैं। ये दोनों टीमें भी 13-13 मैच खेल चुकी हैं और दोनों 5 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में 10-10 लेकर निचले दो पायदानों पर हैं। अब अगर ये टीमें अपने अंतिम मुकाबले जीतते भी हैं, तब भी इनके 12 प्वाइंट्स ही होंगे। और खराब नेट रन रेट की वजह से ये टीमें प्लेऑफ़ में नहीं जा पाएंगी। लेकिन, ‘मुंबई इंडियंस’ (MI) और ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ (KKR) में से एक टीम प्लेऑफ में ज़रूर जाती नजर आ रही है। 

    IPL 2021 के Points Table का ताज़ा हाल

    1- Delhi Capitals : (13 मैच, 10 जीत, 3 हार, 20 प्वाइंट्स, नेट रन रेट +5.526)

    2- Chennai Super Kings : (13 मैच, 9 जीत, 4 हार, 18 प्वाइंट्स, नेट रन रेट +0.739)

    3- Royal Challengers Bengaluru: (12 मैच, 8 जीत, 4 हार, 16 प्वाइंट्स, नेट रन रेट -0.157)

    4- Kolkata Knight Riders: (13 मैच, 6 जीत, 7 हार, 12 प्वाइंट्स, नेट रन रेट +0.294)

    5- Mumbai Indians : (13 मैच, 6 जीत, 7 हार, 12 प्वाइंट्स, नेट रन रेट -0.048)

    6- Punjab Kings : (13 मैच, 6 जीत, 7 हार, 10 प्वाइंट्स, नेट रन रेट – 0.241)

    7- Rajasthan Royals : (13 मैच, 5 जीत, 8 हार, 10 प्वाइंट्स, नेट रन रेट -0.737)

    8- Sunrisers Hyderabad : (12 मैच, 2 जीत, 10 हार, 4 प्वाइंट्स, नेट रन रेट -0.475)