if-you-feel-pressure-in-ipl-so-why-are-you-playing-kapil-dev-statement-created-a-ruckus

    Loading

    नई दिल्ली: इस महीने से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) खेला जा रहा है। वहीं, वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल होने के कारण बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। खिलाड़ी अक्सर खेलते रहते है। ऐसे में उन्हें आराम देने की भी जरूरत होती है। लेकिन, किसी बड़े टूर्नामेंट से पहले स्टार खिलाड़ी का चोटिल होना टीम के लिए मुश्किलें खड़ा कर देता है। इसी बात को लेकर अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने एक हैरान करने वाला बयान दिया है। 

    क्रिकेट में खिलाड़ियों पर वर्कलोड काफी बढ़ गया है। इसलिए वह ठीक से अपना खेल नहीं पा रहे हैं। ऐसे में कपिल देव  (Kapil Dev) ने वर्कलोड को लेकर खिलाड़ियों को खरी-खरी सुनाते हुए बड़ी सलाह दे डाली है। उन्होंने कहा है कि,’यदि आपके अंदर क्रिकेट को लेकर जुनून है तो भी किस बात का दबाव है।’

    उन्होंने कहा, ‘जब मैं खेलता था तो मुझमें जुनून था। आज के क्रिकेटर कहते हैं कि आईपीएल में खेलने के कारण उन पर काफी दबाव है लेकिन मैं यह कहता हूं कि अगर ऐसा है तो आप इसमें मत खेलिए। नहीं खेलेंगे तो आप पर दबाव नहीं होगा। वहीं अगर आप में जुनून हैं, तो किसी भी तरह का प्रेशर नहीं होना चाहिए।’

    कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा कि ये प्रेशर और डिप्रेशन यह सब अमेरिकन शब्द है। वास्तविकता में ऐसा कुछ नहीं होता है। उन्होंने कहा, ‘मैं ये सब नहीं समझता हूं, मैं किसान हूं और वही चीजें जानता हूं। अगर अपने खेल को इंजॉय करते हैं तो आपको प्रेशर फील नहीं होता है।’

    अब सोशल मीडिया पर कपिल देव का आईपीएल को लेकर दिया गया यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है। कपिल देव के इस बयान को लेकर अब जंग छिड़ गई है। कई लोगों का कहना है कि कपिल देव ने जो कहा वह पूरी तरह से ठीक है। वहीं, कुछ लोग कपिल देव की बेटों को गलत बता रहे हैं।