Team India
Photo: BCCI Twitter

    Loading

    -विनय कुमार

    भारत ने नए कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain T20 Team India) की रेगुलर कप्तानी में पहली सीरीज में बीते शुक्रवार, 19 नवंबर को रांची के मैदान में धूल चटा दी। ये इस सीरीज में भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरी जीत थी। इस मुकाबले में भारत ने  न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

    जो खिलाड़ी ICC T20 World Cup, 2021 टूर्नामेंट में लाचार और आउट ऑफ फ़ॉर्म नज़र आए, उन्होंने अपनी फॉर्म में वापसी कर ली है। क्रिकेटपंडितों इस बात से खुश नजर आ रहे हैं कि, टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला ले लिया। हालांकि इन जीत को बदला तो नहीं कहा जाना चाहिए, क्योंकि वर्ल्ड कप की बात बिल्कुल अलग है, उसका महत्व अलग है।

    खैर, 3 मैचों की T20 सीरीज में 2 मैच जीत चुकी टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने इस सीरीज के अंतिम मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में चेंज कर प्रयोग करने और उसके परिणाम देखने का फैसला किया है। टीम इंडिया के नए कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid Head Coach Team India) और टीम के सिलेक्टर्स कोलकाता में खेले जाने वाले आखिरी मैच में उन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में खेलना चाहती है, जो अब तक बेंच पर बैठे रहे। गौरतलब है कि रांची में खेले गए दूसरे मुकाबले में  टीम मैनेजमेंट ने तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) को मौका दिया, जो हर्षल का इंटरनेशनल डेब्यू मैच रहा और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने करियर के पहले ही मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ (Man of The Match Harshal Patel) जीत गए।

    T20  ईडेन गॉर्डन में खेले जाने वाले इस मुकाबले में तमिलनाडु टीम के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़, (Ruturaj Gaikwad), आवेश खान (Awesh Khan) और ईशान किशन (Ishan Kishan) को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है। इसके साथ ही, वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) बोलिंग करते हुए भी नज़र आ सकते हैं।

    ऐसे में एक बात साफ है कि अगर टीम में कुछ खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में जोड़े जाएंगे, तो उतने ही खिलाड़ियों को आराम भी दिया जाएगा। इस सीरीज के पिछले 2 मैचों में जबरदस्त बल्लेबाजी करने वाले धाकड़ सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को आराम दिया जा सकता है। गेंदबाजी में आवेश खान के लिए भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshwar Kumar) या दीपक चाहर (Deepak Chahar) में से किसी एक को आराम दिया जा सकता है। अक्षर पटेल (Axar Patel) या रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की जगह आखिरी मुकाबले के प्लेइंग इलेवन में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Leg Spinner Yuzvendra Chahal) शामिल किए जा सकते हैं। ICC T20 World Cup, 2021 टूर्नामेंट से लगातार खेल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज़  ऋषभ पंत (Rishabh Pant Wicket-keeper Batsman) की जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) को लिया जा सकता है।

    भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

    रोहित शर्मा (Captain), ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, आवेश खान, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, आर. अश्विन, हर्शल पटेल।