In the clash between GT and LSG these players will come on Tuesday to win their team, the winning team will become the juggler of IPL 2022 Play-Off

LSG के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul Captain LSG) ने IPL 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

    Loading

    -विनय कुमार

    मंगलवार, 10 मई को IPL 2022 की 57वीं भिड़ंत होगी। इस मुकाबले में फतह करने वाली टीम का IPL 2022 Play-Off में अपनी जगह पक्की कर लेगी। मुक़ाबला कप्तान हार्दिक पांड्या और कप्तान केएल राहुल की टीम के बीच होगा। यह मैच MCA Stadium, Pune के मैदान में शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

    LSG के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul Captain LSG) ने IPL 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फिलहाल, LSG की Playing-XI एकदम बैलेंस रही है। मिडिल आर्डर के बल्लेबाज़ों के अलावा इस टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहसिन खान, आवेश खान (Aawesh Khan) और दुष्मंता चमीरा (Dushmantha Chameera) की तिकड़ी शानदार फ़ॉर्म में है।

    वहीं, LSG की तरह अपना पहला IPL सीज़न खेल रही GT की टीम ने इस सीजन की शुरआती में गजब खेल दिखाया। हालांकि, पिछले 2 मैच वो हार गई, लेकिन टीम में फायर है। 

    दोनों टीमों की संभावित Playing-XI

    Lucknow Super Giants (LSG)

    केएल राहुल (KL Rahul Captain), क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock Wicket-keeper Batter ), दीपक हुड्डा (Deepak Hudda), मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis), क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya), आयुष बडोनी (Ayush Badoni), जेसन होल्डर (Jason Holder), दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera), मोहसिन खान (Mohsin Khan), रवि बिश्नोई (Ravi, अवेश खान।

    Gujarat Titans (GT)

    शुभमन गिल (Shubman Gill), रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha Wicket-keeper Batter), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), साईं सुदर्शन (Sai Sudarshan), डेविड मिलर (David Miller), राहुल तेवतिया (Rahul Tewatiya), राशिद खान (Rashid Khan), मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph), प्रदीप सांगवान/यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson)।