hardik-pandya-youngest-cricketer-in-the-world-to-cross-25-million-followers-on-instagram-surpasses-nadal-and-federer-too

Loading

-विनय कुमार

IPL 2023 का ताज़ा सीज़न 31 मार्च को शुरू होने जा रहा है। पहली भिड़ंत डिफेंडिंग चैंपियन Gujarat Titans vs Chennai Super Kings होगी। मैदान ए जंग में गुरू एमएस धोनी (MS Dhoni) और चेले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बीच तलवारें खिंचेगी। गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस (GT) डिफेंडिंग चैंपियन है और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 4 बार की चैंपियन।

आपको याद दिला दें कि हार्दिक पांड्या ने साल 2015 में IPL डेब्यू किया था। आईपीएल का इतिहास बताता है कि IPL 2015 से IPL 2022 के बीच हार्दिक पांड्या ने CSK के खिलाफ कुल 13 मैच खेले, जिसमें उनके बल्ले से 28.50 की औसत से सिर्फ 171 रन निकले। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर 25 रन ही रहा है।

CSK के खिलाफ Hardik Pandya का बोलिंग रिकॉर्ड

साल 2015 से लेकर IPL 2022 तक खेले मैचों की बात की जाए, तो उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अब तक खेले कुल 13 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 20 रन देकर 3 विकेट रहा है।

गौरतलब है कि पिछले सीजन IPL 2022 में 2 नई टीमें लीग में शामिल हुईं- Gujarat Titans और Lucknow Super Giants. हार्दिक पांड्या LSG के कप्तान बनाए गए। और, अपने पहले ही सीज़न में यह टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में चैंपियन बनी। IPL 2022 में हार्दिक पांड्या जानदार फॉर्म में थे। इस सीजन में कुल खेले 15 मैचों में उनके बल्ले से 44.27 की औसत के 487 रन निकले और बोलिंग में भी उन्होंने 8 विकेट हासिल किए थे।