ind-vs-aus-2022-2nd-t20i-dinesh-karthik-told-rohit-sharma-a-world-class-batsman-said-i-did-not-take-away-the-credit-of-victory

    Loading

    नागपूर: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia T20 Series) के बीच शुक्रवार को तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। यह मैच भारत ने जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।  भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए। रोहित ने 20 गेंदों पर नाबाद 46 रनों की नाबाद पारी खेली। लेकिन, आखिरी 2 बॉल में 10 रन बनाकर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) सुर्खियों में आ गए। 

    ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मैच में मात देने के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्तिक से उनके खेल के बारे पूछा गया। तब उन्होंने कहा कि, ‘मैंने क्रेडिट कुछ नहीं लिया सर।’

    दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ‘अरे मैंने क्रेडिट कुछ नहीं लिया सर, रोहित शर्मा ने कमाल का बैटिंग किया। मुझे तो लास्ट का दो बॉल मिला जो हुआ वो ट्राई किया। रोहित शर्मा ने आज कमाल का बैटिंग किया है। नई गेंद के साथ उस विकेट पर वर्ल्ड क्लास बॉलर्स को वैसा शॉट खेलना आसान नहीं है। यह दिखाता है कि रोहित शर्मा कितना बड़ा प्लेयर है ना सिर्फ भारतीय क्रिकेट का बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में। तेज गेंदबाजों को खेलने की उनमें काफी अच्छी क्षमता है जो उन्हें खास बनाता है।’

    इसके अलावा दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन के बारे में भी बात की। कार्तिक ने कहा कि, ‘हार्दिक का टीम में होना एक विलासिता है। वह टीम को सही संतुलन प्रदान करते हैं।’

    दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आगे कहा ‘आज हमें चार बॉलर्स की जरूरत थी क्योंकि एक गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा दो ओवर फेंक सकता था। लेकिन हमारे पास फिर भी 5 विकल्प थे। हार्दिक पांड्या के रूप में एक वर्ल्ड क्लास बॉलर होना एक विलासिता है। जब हार्दिक पांड्या है प्लेइंग इलेवन में तो टीम काफी बैलेंस नजर आती है। ऐसे में आप एक अतिरिक्त बॉलर या बैटर खिला सकते हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसे बहुत कम खिलाड़ी है जो टीम को इस तरह का संतुलन प्रदान करते हैं। अक्षर पटेल भी अब इस राह पर चल रहे हैं। इस वजह से ही ऋषभ पंत आज खेले, हालांकि उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।’