
इस तरह से पहली पारी में 195 रन बनाने वाला आस्ट्रेलिया अभी 66 रन पीछे है।
मेलबर्न. आस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत (India) के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन चाय के विश्राम तक सोमवार को यहां दो विकेट पर 65 रन बनाये। भारत (India) ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर 131 रन की बढ़त हासिल की थी। इस तरह से पहली पारी में 195 रन बनाने वाला आस्ट्रेलिया अभी 66 रन पीछे है।
चाय के विश्राम के समय सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड 27 और स्टीव स्मिथ छह रन पर खेल रहे थे। भारत की तरफ से उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने एक – एक विकेट लिया है। उमेश को हालांकि चोटिल होने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। (एजेंसी)