File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: भारतीय टीम (Team India) ने हैदराबाद में हुए शानदार मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में (IND vs AUS T20 Series) जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत ने इस मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी की। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया की यह एक और सीरीज जीत है, जो काफी स्पेशल है। इस जीत के साथ ही भारत ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) को पीछे छोड़ दिया है।

    टी20 क्रिकेट में किसी एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड पहले पाकिस्तान के नाम था, लेकिन इस सीरीज के जीत के साथ ही भारत ने अब यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इंडिया ने साल 2022 29 मैच खेले हैं, इनमें 21 में जीत मिली है। जबकि पाकिस्तान ने साल 2020 में एक साल में 20 टी-20 जीत दर्ज की थी, जो एक रिकॉर्ड बना था। 

    टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा अब भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान भी बन गए हैं। उनसे आगे अब सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ही हैं, जो जीत के मामले में इस समय नंबर-1 हैं। हालांकि, रोहित शर्मा ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को पछाड़ दिया है। रोहित शर्मा ने भारत के लिए 42 मैच में कप्तानी की है, जिसमें से 33 में उन्हें जीत मिली है। 

    टी-20 में भारत के सफल कप्तान 

    • महेंद्र सिंह धोनी: 72 मैच, 41 जीत, 28 हार, 1 टाई, 2 बेनतीजा 
    • रोहित शर्मा: 42 मैच, 33 जीत, 9 हार, 
    • विराट कोहली: 50 मैच, 32 जीत, 16 हार, 2 बेनतीजा

    बता दें कि, तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जहां, बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम निर्धारित 20 ओवर में 186 रन बनाए। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के ओर से टिम डेविड ने 27 गेंदों पर 54 रन बनाए। जबकि कैमरन ग्रीन ने 21 गेंदों पर 52 रन बनाए। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 69 रन बनाए और विराट कोहली ने 48 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली। बाद में हार्दिक पंड्या ने नाबाद 25 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।