ind vs aus yuzvendra-chahal-axar-patel-share-light-moments-after-win-in-second-t20-leg-spinner-reveals-spinner-new-nickname

    Loading

    नागपुर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच (India vs Australia T20 Series) में भारत ने मेहमान टीम को 6 विकेट से हराकर इस सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की है। तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। वहीं, अब भारत ने दूसरा मैच जीतकर इस सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली।

    नागपुर (Nagpur) में खेला गया दूसरा टी20 मैच में बारिश ने खलल डाली थी। इसलिए मैच को 8-8 ओवर का ही करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 90 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को भारत ने 4 गेंद रहते ही हासिल कर लिया। भारत की इस जीत में दो खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा है। 

    कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel)। रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 बॉल में 46 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, अक्षर पटेल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को परेशान किया। इस मैच के बाद बीसीसीआई टीवी (BCCI. TV) पर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अक्षर का इंटरव्यू लिया। इस दौरान चहल ने अक्षर पटेल को लेकर एक खुलासा किया है। 

    मैच के बाद बातचीत के दौरान चहल ने कहा कि, हमने अक्षर को नया निकनेम दिया है। वो टीम इंडिया के ‘डांडिया’ किंग हैं। इस इंटरव्यू की शुरुआत में चहल ने अक्षर से पूछा कि, ‘आज आपको क्या लग रहा था, जिस तरह से हमारी बस ट्रैफिक में फंस गई थी, उसे देखकर लगा कि हम स्टेडियम में पहुंच पाएंगे।’ 

    इस पर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा, ‘आज जिस तरह से ट्रैफिक में हम फंसे हुए थे, उसे देखकर बिल्कुल नहीं लग रहा था कि आज हम स्टेडियम पहुंच पाएंगे। बीच में नागपुर और हैदराबाद का बोर्ड लगा हुआ था, जिसे देखकर मैंने सोचा कि अब यहीं से सीधे हैदराबाद ही चलते है। इसके बाद हमने रॉन्ग टर्न लिया और किस्मत अच्छी थी कि हम स्टेडियम में समय से पहुंच गए।’

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। उन्होंने दूसरा ओवर ही अक्षर पटेल को दिया। कप्तान यह फैसला सही साबित हुआ। अक्षर ने अपने  2 ओवर में 2 विकेट लिए। वहीं, उन्होंने अपने 2 ओवर में सिर्फ 13 रन दिए।

    इसके बाद चहल ने अक्षर (Axar Patel) से दूसरे टी20 में उनकी रणनीति के बारे पूछा। जिसके  जवाब में अक्षर ने कहा, ‘मैंने जब गेंदबाजी शुरू की तो मुझे पता था कि पिच पर गेंदबाजों के बहुत ज्यादा मदद नहीं है। इसलिए मेरा प्लान था विकेट टू विकेट गेंदबाजी करना। मैं लगातार अपनी लाइन और लेंथ में बदलाव ला रहा था। मेरी यह रणनीति काम कर गई। उन्होंने आगे कहा कि चूंकि यह छोटा मैच था, मुझे पता था कि बल्लेबाज पहली ही गेंद से गेंदबाजों को टारगेट करेंगे। इसलिए मैंने सिंपल गेंदबाजी की। आपको ऐसे समय में बहादुर बनना होगा।’

    इस इंटरव्यू के दौरान चहल ने कहा कि, ‘हमने अक्षर चहल को ‘डांडिया किंग’ नाम दिया है, जोकि गुजरात में काफी मशहूर हैं और जिस तरह से वो इस समय विकेटों का डांडिया खेल रहे हैं, उसे देखते हुए ही हमने अक्षर को यह नाम दिया है।’