PIC: BCCI/Twitter
PIC: BCCI/Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में खेला जा रहा टेस्ट काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया है। इस मैच में अभी तक टीम इंडिया (IND vs ENG 5th Test) की पकड़ मजबूत है। इस मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी चर्चा में रहे हैं। उन्होंने पहले मैच में शतकीय पारी और भारत की दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी खेली है। इतना ही नहीं उन्होंने अब एक नई उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है। 

    दरअसल, ऋषभ पंत ने भारत की पहली पारी में टीम के संकटमोचक बनकर आए थे। उन्होंने पहली पारी में 146 रन बनाए थे। वहीं, दूसरी पारी में जैसे ही उन्होंने 16 रन पूरे किए, वैसे ही वह एशिया के बाहर एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 69 साल के बाद विजय मांजरेकर (Vijay Manjrekar) के 161 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दूसरी पारी में पंत ने 57 रन बनाए। 

    वहीं टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज विजय मांजरेकर ने 1953 में किंग्सटन में पहली पारी में 43 रन और दूसरी पारी में 118 रन जड़े थे। जिसके बाद 69 साल तक कोई भी भारतीय विकेटकीपर यह रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाया था। पिछले तीन साल में पंत दो बार इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे थे। साल 2011 में धोनी भी इस रिकॉर्ड के नजदीक आए लेकिन यह रिकॉर्ड टूट न सका। 

    बहरहाल एजबेस्टन टेस्ट में पंत ने अपनी दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए यह रिकॉर्ड तोड़ दिया और नई उपलब्धि अपने नाम कर ली। ऋषभ यहां पहली पारी में शतक के बाद दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ा। इस टेस्ट में उन्होंने 203 रन बनाए।

    टॉप-5 विकेटकीपर बल्लेबाज

    • ऋषभ पंत: 203 रन (146+57) एजबेस्टन, 2022
    • विजय मांजरेकर: 161 रन (43+118) किंग्सटन, 1953
    • ऋषभ पंत: 159 रन (159) सिडनी, 2019
    • एमएस धोनी: 151 रन (77+74) एजबेस्टन, 2011
    • ऋषभ पंत: 133 रन (36+97) सिडनी, 2021