ind-vs-eng-captain-ben-stokes-falls-ill-before-last-test-against-nz-corona-enters-in-english-squad-before-test match

    Loading

    नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (India vs England Test Match) के बीच 1 से 5 जुलाई तक एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले भारत को झटका लगा। भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)  कोरोना संक्रमित हो गए थे। वहीं, 24 जून से भारत को लीसेस्टरशायर के खिलाफ 4 दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलने वाला है। इसी बीच खबर मिली है कि, अब इंग्लैंड टीम पर भी कोरोना का अटैक हुआ है। 

    बता दें कि, फ़िलहाल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand Test Series) के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 23 जून गुरुवार से हेडिंग्ले लीड्स में खेला जाएगा। इससे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक (Marcus Trescothick) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो गए है। इसके बाद उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है। जहां रोज उनकी देखरेख की जाएगी। इसके अलावा टीम के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स की भी तबियत ख़राब हैं जिस वजह से वह प्रैक्टिस करने मैदान पर नहीं उतरे।

    हालांकि, इंग्लैंड टीम के मैनेजमेंट ने साफ़ बताया दिया है कि, जब तक किसी खिलाड़ी में लक्षण नहीं दिखेंगे तब तक उसका कोविड टेस्ट नहीं किया जाएगा। कोच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्टोक्स की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली।न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में इंग्लैंड ने 2-0 से बढ़त बना ली है। हालांकि, इसके बाद इंग्लैंड का सामना भारत से होने वाला है।