Jasprit Bumrah
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वनडे क्रिकेट (ICC ODI Ranking) में गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग शेयर की है। इस रैंकिंग में भारत के शानदार तेज़ गेंदबाज जसप्रीत जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पहले नंबर पर विराजमान हो गए हैं। वह वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। अपनी शानदार गेंदबाजी की वजह से वह यह मुकाम दोबारा हासिल करने में कामयाब हो पाए हैं। 

    द ओवल में हुए इंग्लैंड (IND vs ENG 1st ODI) के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने जो कमाल कर दिखाया है, उससे उन्हें नंबर वन गेंदबाज कहना गलत नहीं होगा। मंगलवार को हुए पहले वनडे मैच में बुमराह ने 19 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। उनकी शानदार गेंदबाजी की वजह से भारत इस मुकाबले में जीत दर्ज करने में कामयाब हो पाया था। 

    बुमराह के इस प्रदर्शन की बदौलत वह आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं। बुमराह फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट से शीर्ष स्थान खो चुके थे। वह पिछले दो सालों में 730 दिनों तक नंबर 1 पर मौजूद रहे। वह किसी भी अन्य भारतीय गेंदबाज से ज़्यादा और इतिहास में नौवें खिलाड़ी हैं, जो सबसे अधिक समय तक टॉप पर रहे थे। 

    वहीँ पहले टी20 में नंबर 1 रहे बुमराह वर्तमान में टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। बुमराह कपिल देव के बाद वनडे रैंकिंग में नंबर 1 होने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। मनिंदर सिंह, अनिल कुंबले और रवींद्र जडेजा शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाले अन्य भारतीय गेंदबाज हैं। 

    मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम 110 रनों पर ही सिमट गई थी। जहां सबसे ज़्यादा रन टीम के कप्तान जोस बटलर (30) ही बना सके। जबकि जसप्रीत बुमराह ने इस मुकाबले में 6 और मोहम्मद शमी ने तीन विकेट अपने नाम किए। जवाब में टीम इंडिया ने 114 रन बनाते हुए, 10 विकेट से यह मैच जीत लिया। इस मैच में ओपनर रोहित शर्मा 76 और शिखर धवन 31 रन बनाकर नाबाद रहे।