ind-vs-eng-ollie-pope-will-wear-a-camera-on-his-helmet-while-fielding-icc-rules

    Loading

    नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (India vs England Test Match) के बीच आज से बर्मिंघम के एजबेस्टन में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा। पिछले साल खेली गई टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच कोरोना के चलते टाला गया था। अब इस सीरीज का आखिरी मैच और पांचवां मैच आज से खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान कुछ ऐसा होगा, जिसके बारे में कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा। 

    टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार होगा, जब कोई खिलाड़ी मैदान पर हेलमेट पर कैमरा लगाकर उतरेगा। आज से खेले जाने वाले मैच में इंग्लैंड के ओली पोप (Ollie Pope) जब तक शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करेंगे, तब तक हेलमेट पर कैमरा लगाए रखेंगे। 

    यह स्काइस्पोर्ट्स का नया इनोवेशन है। वहीं, पहली बार इसका इस्तेमाल टेस्ट मैच में किया जा रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ज (ECB) ने आधिकारिक तौर पर इसकी इजाजत दे दी है।

    इस टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के प्लेइंग XI की घोषणा हो चुकी है। वहीं,  इंग्लैंड का कप्तान और कोच दोनों बदल गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स बन गए हैं। कोच के तौर पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम है।

    वहीं, भारतीय टीम के कप्तानी की कमान जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है। रोहित शर्मा अभी भी कोरोना की चपेट में हैं और इस वजह से वह इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

    दोनों टीमें :

    भारत-
    जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मयंक अग्रवाल।

    इंग्लैंड-
    एलेक्स लीस, जैक क्रॉले, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स, मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।