ind vs eng test match ben-stokes-wanted-team-india-score-450-stokes-on-historic-win-against-india-edgbaston-test-ind-vs-eng-match

    Loading

    नयी दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (India vs England Test Match) के बीच एजबेस्टन में टेस्ट मैच खेला गया। यह मैच मेजबान तीन ने जीत लिया। इंग्लैंड के कप्तानी की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने संभाली थी। बेन स्टोक्स अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की अगुवाई में टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया। इसके बाद अब इंग्लैंड ने भारतीय टीम 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करा दिया।

    एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड के सामने 378 रनों का लक्ष्य रखा था। जो मेजबान तीन ने 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस बड़ी जीत के बाद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने मजाकिया अंदाज में कहा कि, ‘मैं चाहता था कि भारतीय टीम 450 रन बनाए। ताकि हम अपने बल्लेबाजों को आजमा सकें।’

    इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘पता नहीं यह लाइन (टेस्टिंग) कहां खत्म होती है। मैं तो यही चाहता था कि भारतीय टीम 450 रनों तक पहुंचे, ताकि हम यह देख सकें कि हम क्या कर सकते हैं। मैंने कल (मैच के चौथे दिन) दिन का खत्म होने के बाद कहा था कि यह समझो की भारतीय टीम हमें किस तरह से देख रही होगी। मैच अब चौथी पारी में है और उनका पूरा ध्यान हमारे खेलने के तरीकों पर ही होगा। साथ ही वह घबरा भी रहे होंगे।’

    स्टोक्स (Ben Stokes) ने आगे कहा, ‘बतौर एक टीम इस स्थिति में होने पर टीमें अपनी पारी खत्म करने से डरेंगी। खासकर जब उनके पास बढ़त भी हो। हमें ड्रेसिंग रूम से सीधा निर्देश मिला था कि मैदान में जाएं और तोड़फोड़ कर दें। कोच ने भी नतीजों पर नहीं, बल्कि एंजॉय करने पर ध्यान देने के लिए कहा। जब आपके पास मैदान में जाकर क्या करना है, यह पता हो तो ऐसे में खेल काफी सरल भी हो जाता है।’