File Photo
File Photo

    Loading

    -विनय कुमार 

    भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand Test Match, 2021) के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क इंटरनेशनल स्टेडियम (Green Park International Stadium) में खेले जा रहे दो मैचोंं मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने पहले दिन कांखेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 258 रन बनाए थे। इस मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का डेब्यू करने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बड़ी सधी और संजीदगी के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 136 गेंदों में 7 जानदार चौके और 2 शानदार छक्के की मदद से 75 और भारतीय टीम के अनुभवी ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 100 गेंदों का सामना करते हुए 6 बेहतरीन चौके की मदद से 50 रन बनाकर क्रीज़ पर बने हुए थे। 

    आज कानपुर के मैदान में इस सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सेंचुरी लगाने के लिए 25 रनों की जरूरत थी। और, दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही उनके बल्ले ने इतिहास रच दिया। आज उन्होंने 35 गेंदों का सामना किया और 30 रन बनाए। कुल मिलाकर उन्होंने अपने डेब्यू अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में 171 गेंदों का सामना करते हुए 13 बेहतरीन चौके और 2 शानदार छक्कों की मदद से कुल 105 रनों की शानदार पारी खेली और टिम साउदी (Tim Southee) की गेंद पर विल यंग (Will Young) के हाथों लपक लिए गए। लेकिन, पवेलियन लौटने से पहले क्रिकेट के आकाश में एक धूमकेतु बनकर इतिहास रच गए। वे टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए सेंचुरी ठोकने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज बन गए।

    अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बताता है कि भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए सबसे पहले सेंचुरी ठोकने का कीर्तिमान लाला अमरनाथ (Lala Amarnath) ने हासिल किया। उन्होंने 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England Lala Amarnath) यह इतिहास रचा था। लाला अमरनाथ ने उस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में 118 रन बनाए थे।

    आइए जानें उन सभी भारतीय खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने अपने ट्वीट करियर के पहले मैच में  क्रिकेट में डेब्यू करते हुए सेंचुरी ठोकी : 

    1- लाला अमरनाथ (Lala Amarnath) vs  इंग्लैंड (1993) – 118 रन बनाए।

    2- दीपक शोधन (Deepak Shodhan) vs पाकिस्तान (1952) – 110 रन बनाए।

    3- ए जी कृपाल सिंह (AG Krupal Singh) vs न्यूजीलैंड (1955) – 100 रन नॉट आउट।

    4- अब्बास अली बेग (Abbas Ali Beigh) vs इंग्लैंड (1959) – 112 रन बनाए। 

    5- हनुमंत सिंंह (Hanumant Singh) vs इंग्लैंड (1964) – 105 रन बनाए।

    6- गुंडप्पा विश्वनाथ (Gundappa Vishwanath) vs ऑस्ट्रेलिया (1969) – 137 रन बनाए।

    7- सुरिंदर अमरनाथ (Surinder Amarnath) vs न्यूजीलैंड (1976) – 124 रन बनाए।

    8- मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddin) vs इंग्लैंड (1984) – 110 रन बनाए।

    9- प्रवीण आमरे (Praveen Amre) vs दक्षिण अफ्रीका (1992) – 103 रन बनाए।

    10- सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) vs इंग्लैंड (1996) – 131 रन बनाए।

    11- वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) vs साउथ अफ्रीका (2001) – 105 रन बनाए।

    12- सुरेश रैना (Suresh Raina) vs श्रीलंका (2010) – 120 रन बनाए।

    13- शिखर धवन (Shikhar Dhawan) vs ऑस्ट्रेलिया (2013) – 187 रन बनाए।

    14- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) vs वेस्टइंडीज (2013) – 177 रन बनाए।

    15- पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) vs वेस्टइंडीज (2018) – 134 रन बनाए।

    16. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) vs  न्यूजीलैंड (2021) – 105 रन बनाए।