
मुंबई: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल (IND vs NZ Semi-Final) मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे थे। लेकिन अर्धशतक बनाने के बाद वह शतक की ओर बढ़ ही रहे थे, वैसे ही उनका 23वें ओवर में पैर में खिंचाव महसूस हुआ और उन्हें मैदान (Shubman Gill Retired Hurt) से बाहर जाना पड़ गया है।
न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज मिचेल सेंटनेर जब गेंदबाजीत कर रहे थे, तभी विराट कोहली के साथ सिंगल रन लेने के चक्कर में शुभमन गिल को कुछ परेशानी महसूस हुई, जिसके बाद तत्काल फिजियोथैरेपिस्ट को मैदान में बुलाया गया।
What a tremendous knock so far by Shubman Gill.
Unfortunately Gill retired hurt on 79 (65). Hopefully he'll be back soon, he's made everyone proud today! pic.twitter.com/pjORQqKg6j
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 15, 2023
फिजियोथैरेपिस्ट से बातचीत करने के दौरान शुभमन गिल ने मैदान के बाहर जाने का फैसला किया। क्योंकि वह रन दौड़ पाने में दिक्कत महसूस कर रहे थे। ऐसे में वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन वापस लौट गए। उनके बाद क्रीज पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने के लिए आए।
इतना ही नहीं शुभमन गिल के रिटायर्ड हर्ट होने पर सारा तेंदुलकर ने भी ट्वीट किया है। सारा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है और भी ज़्यादा स्ट्रांग बनकर वापस लौटना। उनका यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
Comeback More Stronger 💪 Shubman Gill pic.twitter.com/5XV6JQz73s
— Sara Tendulkar (@SaraTendulkar__) November 15, 2023
मैदान से बाहर जाने के पहले शुभमन गिल 65 गेंद पर 79 रनों की पारी खेल चुके थे, इस दौरान उन्होंने 8 चौके और तीन शानदार छक्के भी जड़े। हालांकि ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि थोड़ी देर आराम करने के बाद शुभमन गिल एक बार फिर मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए आएंगे और अपने शतक को पूरा करने की कोशिश करेंगे।
अब तक के मैच को देखें तो भारत के बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों पर हावी हुए हैं। वहीं आज के मुकाबले में जो भी टीम जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाती है, वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। जबकि हारने वाली टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा।