Image: Social Media
Image: Social Media

    Loading

    नई दिल्ली: कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand Test Match) के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Cricket Team) के सीनियर प्लेयर और कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का बल्ला इस बार भी कोई कमाल नहीं कर पाया। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उसे काफी ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूज़र्स रहाणे को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। इस समय ट्विटर पर #ThankYouRahane जमकर ट्रेंड कर रहा है। 

    #ThankYouRahane हो रहा ट्रेंड 

    अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के फ्लॉप शो के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस बौखला गए हैं। उन्हें अब जमकर ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर #ThankYouRahane ट्रेंड कर रहा है। लोगों का कहना है कि रहाणे को अब जल्द ही रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए। जिससे युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सके। 

    इसी बीच चेतेश्वर पुजारा के भी प्रदर्शन का काफी मजाक बनाया गया है। सोशल मीडिया पर उन्हें भी काफी ट्रोल किया गया है। पुजारा ने पहली इनिंग में 26 रन और दूसरी पारी में 22 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

    रहाणे का फ्लॉप शो

    बता दें कि, कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में खेले जा रहे टेस्ट मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पहली पारी में 35 रन और दूसरी पारी में 4 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए हैं। इसी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। बता दें कि दिसंबर 2020 में मेलबर्न (Melbourne) में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने आखिरी बार टेस्ट शतक लगाया था। जिसके बाद से उन्होंने कोई भी शानदार पारी नहीं खेली है।