-ind-vs-sa-1st-odi-sanju-samson-has-the-potential-of-yuvraj-singh-he-can-hit-six-sixes-in-an-over-Dale Steyn-massive-remark-after

    Loading

    नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa 1st ODI Match) के बीच गुरुवार को पहला वनडे मैच खेला गया। यह मैच मेहमान टीम ने जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं। इस मैच में भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने नाबाद 86 रनों की पारी खेली। उन्होंने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने कही कमाल के शॉट्स लगाए। हालांकि, संजू अपनी टीम को जीत नहीं दिल पाए, लेकिन उनकी पारी यादगार रहेगी।  

    संजू  (Sanju Samson) की इस शानदार पारी को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। मैच के बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) भी खुद को संजू की तारीफ करने से रोक नहीं पाए। इस दौरान उन्होंने संजू की तुलना युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से भी की।

    मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर डेल स्टेन (Dale Steyn) ने कहा ‘जैसे ही कगिसो रबाडा ने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर वह नो बॉल फेंकी, मैं ऐसा था, ‘प्लीज ऐसा न होने दें’। क्योंकि आप नहीं जानते संजू जैसा खिलाड़ी क्या करेगा, खासकर तब जब उसके पास वो फॉर्म और विश्वास है। मैंने उसे आईपीएल में देखा था, गेंदबाजों को नीचे गिराने और बाउंड्री मारने की उनकी क्षमता, विशेष रूप से खेल के अंतिम 2 ओवरों में, अविश्वसनीय है।’

    उन्होंने आगे कहा ‘शम्सी आखिरी ओवर करने जा रहा था और सैमसन जानता था कि उनका का दिन खराब है। जब रबाडा ने नो बॉल फेंकी तो मैं नर्वस था। क्योंकि संजू एक ऐसा खिलाड़ी है जिसमें युवी की क्षमता है, जो उन छह छक्कों को हिट कर सकता है और जब उसे 30+ की आवश्यकता हो। ऐसे में वह टीम को जीता सकता है।’