File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 (IND vs SA T20 Series) सीरीज खेली जा रही है। जिसका आज यानी 2 अक्टूबर को दूसरा मुकाबला (IND vs SA 2nd T20) गुवाहाटी में होना है। दोनों टीमें यहां शुक्रवार को ही पहुंच गई थी और प्रैक्टिस शुरू भी कर दी थी। लेकिन, टीम इंडिया के खेमे में तब खलबली मच गई, जब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया (Team India) के साथ नज़र नहीं आए। 

    सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी की खबर आग की तरह फ़ैल गई। जिसके बाद फैंस काफी परेशान हो गए थे। हालांकि, रोहित शर्मा शनिवार की देर रात को टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं। साथ ही वह मैच के लिए पूरी तरह से तैयार भी हैं। 

    इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ निजी कारणों की वजह से रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ ट्रैवल नहीं कर पाए थे। इसी वजह से मैच से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा की जगह हेड कोच राहुल द्रविड़ ने हिस्सा लिया था।

    टी20 सीरीज के लिए दोनों देशों की स्क्वॉड 

    टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज। 

    साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रेज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रीले रॉसो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, यॉर्न फॉर्ट्यून, मार्को येनसन और ए. फेलुक्वायो।