ind vs sa 4th t20 'They Throw Wide, and he Keeps Going for it' sunil Gavaskar Slams Rishabh Pant, Say Not a Good Sign for India Captain

    Loading

    राजकोट: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के शॉट्स के चयन पर सवाल उठाते हुए महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa T20 Series) के खिलाफ मौजूदा टी20 श्रृंखला में बार बार आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर उनका आउट होना अच्छा संकेत नहीं है। अब तक 47 टी20 मैचों में 740 रन बनाने वाले पंत आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवाते आये हैं।

    गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने स्टार स्पोटर्स पर कमेंट्री के दौरान कहा ,‘‘उसने सीखा नहीं है। पिछले तीन मैचों में भी अपने विकेट से उसने सबक नहीं लिया है।” उन्होंने कहा ,‘‘वे बाहर गेंद डाल रहे हैं और वह लगातार इस जाल में फंस रहा है। उसे इन गेंदों पर हवाई शॉट खेलने से बचना होगा।” उन्होंने कहा ,‘‘ उन्होंने उसके खिलाफ खास रणनीति बनाई है। आफ स्टम्प से बाहर गेंद डालो और उसका विकेट लो।”

    पंत  (Rishabh Pant) ने अब तक श्रृंखला में 29, 5 , 6 और 17 रन बनाये हैं। गावस्कर ने कहा ,‘‘ इस साल टी20 मैचों में वह दस बार ऐसे ही आउट हुआ है। अगर वह गेंद से छेड़खानी नहीं करता तो उनमें से कुछ वाइड होती। गेंद काफी बाहर होने से उसे अतिरिक्त बल भी लगाना पड़ता है।” उन्होंने कहा ,‘‘ भारत के कप्तान का एक श्रृंखला में लगातार एक तरीके से ही आउट होना अच्छा संकेत नहीं है।” (एजेंसी)