ind-vs-sa-mohammed-siraj-as-replacement-for-injured-jasprit-bumrah-for-the-remainder-of-the-t20i-series-against-south-africa

    Loading

    नयी दिल्ली: अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) खेला जाएगा। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल हो गए है। इस वजह से बुमराह टी20 वर्ल्ड कप और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज से बाहर हो गए है। 

    इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बताया कि, बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के मुताबिक, जसप्रीत को पीठ में चोट लगी है और वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। 

    मालूम हो कि, बुमराह (Jasprit Bumrah) इसी चोट के चलते एशिया कप 2022 भी खेल नहीं पाए थे। इसके बाद इंग्लैंड दौरे के बाद बुमराह एनसीए में लगातार ट्रेनिंग कर रहे थे। बुमराह की वापसी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में हुई। लेकिन अब चोट के कारण उन्हें फिर से टीम से बाहर होना पड़ा। 

    भारतीय T20I टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद, मो. सिराज