Hardik Pandya, can make a comeback in Team India with this international series
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का खिताब जीतने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस समय शानदार फॉर्म में है। ऐसे में वह दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA T20 Series) के खिलाफ 9 जून से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया से जुड़ गए हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के वर्क लोड का पूरा ख्याल रखा है। इसलिए आईपीएल विजेता बनने के बाद उन्हें ब्रेक भी दिया गया था। जिसके बाद वह सोमवार देर रात टीम इंडिया (Team India) से जुड़ गए हैं।

    हार्दिक पांड्या ने आज यानी मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा लिया। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, ”चार खिलाड़ी जो आईपीएल के फाइनल का हिस्सा थे उन्हें लंबा ब्रेक दिया गया। इन खिलाड़ियों को पांच जून तक दिल्ली में टीम इंडिया के साथ जुड़ना था। हार्दिक पांड्या टीम से जुड़ चुके हैं। 

    हार्दिक पांड्या के आने से टीम इंडिया काफी मजबूत हो गई है। भारत का मिडिल ऑर्डर हार्दिक के आने से स्ट्रांग हो गया है, साथ ही वह  गेंदबाजी से भी सीरीज में अहम भूमिका निभा सकते हैं। आईपीएल में हार्दिक को गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाते हुए देखा गया था। ऐसे में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि, वह सभी मैचों में खेलते हुए नज़र आएंगे। 

    इस साल के आईपीएल से पहले ही हार्दिक पांड्या चोट से उभरे थे। जिसके बाद उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में जबरदस्त वापसी की। इस दौरान उनकी गेंदबाजी पर भी सवाल किए गए, लेकिन हार्दिक पांड्या ने 15 मैचों में 8 विकेट हासिल कर सबके मुंह बंद कर दिए। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी कमाल दिखाया है, हार्दिक पांड्या ने आईपीएल के 15 मैचों में 487 रन बनाए थे।